फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy को हुआ 3,629 करोड़ रुपये का घाटा, अब होगी छंटनी?
फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (
) ने 31 मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष में 3,628.9 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है. कंपनी का घाटा वित्त वर्ष 2021 के मुकाबले करीब 2.24 गुना उछला क्योंकि तब उसका घाटा 1,616.9 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2022 की आखिरी तिमाही के दौरान रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.स्विगी का राजस्व वित्त वर्ष 22 में 124 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,704.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 21 में 2,546.9 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का कुल खर्च इस अवधि में 9,748.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पहले 4,292.8 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त वर्ष में विज्ञापन व प्रमोशन पर खर्च 300 फीसदी बढ़ककर 1,848.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पहले 461 करोड़ रुपये था. अन्य लागत भी बढ़ रही है और सबसे ज्यादा आउटसोर्सिंग लागत बढ़ी है. आउटसोर्सिंग लागत वित्त वर्ष 22 में 2,249.7 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 21 में 985.1 करोड़ रुपये थी. जनवरी 2022 में जब स्विगी ने इन्वेस्को की अगुआई में 70 करोड़ डॉलर जुटाए थे तब उसका मूल्यांकन 10 अरब डॉलर आंका गया था.
कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि देश के 550 से ज्यादा शहरों में उसकी मौजूदगी है. कंपनी ने कहा, जब क्विक कॉमर्स की बात आती है (जहां उसकी प्रतिस्पर्धा ब्लिंकिट से है), उसमें भी इजाफा हो रहा है. ग्रॉसरी व अन्य आवश्यक सामग्री के लिए इंस्टमार्ट (जो अभी 27 शहरों में है) 10 से 30 मिनट में डिलिवरी करती है. इसमें ऑर्डर रद्द होने या अन्य शिकायतों का मामला काफी कम है. ये चीजें हमारे मुनाफे को आगे बढ़ा रहा है.
Entrackr के मुताबिक, आउटसोर्सिंग सपोर्ट कॉस्ट कंपनी के कुल खर्च का 24.5 फीसदी है. यह वित्त वर्ष 2021 में 2.3 गुना बढ़कर 2,350 करोड़ रुपये हो गया है. यह वित्त वर्ष 2021 में 1,031 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी का एडवरटाइजिंग और प्रमोशन पर खर्च वित्त वर्ष 2022 के दौरान चार गुना बढ़कर 1,848.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. दिसंबर 2022 में स्विगी ने 250 कर्मचारियों की छंटनी की बात कही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विगी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि स्विगी में कोई छंटनी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अक्टूबर में अपनी परफॉर्मेंस साइकिल को पूरा किया है और सभी स्तरों पर रेटिंग्स और प्रमोशन्स का ऐलान किया है. उन्होंने आगे कहा कि हर साइकिल के साथ, वे परफॉर्मेंस के आधार पर एग्जिट की उम्मीद की है.
हाल ही में Swiggy ने हैंडपिक्ड (Handpicked) नाम से अपना नया बिजनेस वर्टिकल लॉन्च किया था. इस वर्टिकल के तहत कंपनी प्रीमियम ग्रॉसरी की डिलीवरी करने जा रही है. अपने क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी डिलीवरी मॉडल इंस्टामार्ट (Instamart) के उलट, हैंडपिक्ड अगले दिन ऑर्डर डिलीवर करेगा.
स्विगी के प्रवक्ता ने कहा, “Swiggy Handpicked, स्विगी की ओर से इनवाइट-ओनली सर्विस है, जो ग्राहकों को किराने का सामान खोजने और खरीदने में मदद करती है. यहां दुनियाभर की मशहूर चीजों से लेकर आपके इर्द-गिर्द की सभी चीजें हैं, दूसरी जगहों पर आसानी से नहीं मिलती हैं. हैंडपिक्ड को वर्तमान में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया गया है. आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें."