ऋषिकेश में विदेशी पर्यटकों ने तोड़ा लॉकडाउन, पुलिस ने 500 बार लिखवाया ‘माफ कर दो’
उत्तराखंड में लॉकडाउन का पालन न करने पर 10 विदेशी सैलानियों को पुलिस ने सबक सिखाते हुए अनोखी सजा दे दी।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है। केंद्र समेत सभी राज्य सरकारें लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी भी लॉकडाउन के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन फिर भी बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनकी वजह से लॉकडाउन का उद्देश्य खतरे में पड़ रहा है।
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है, जहां ऋषिकेश में गंगा नदी किनारे 10 विदेशी पर्यटक घूमते हुए मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन अभी विदेशी पर्यटकों को न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि एक अनोखी सजा भी दे डाली।
न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार पुलिस ने सजा के तौर पर सभी पर्यटकों से 500 बार ‘मैंने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया, मुझे माफ कर दीजिए (आई डिड नॉट फॉलो लॉकडाउन रुल्स, आई एम सॉरी)’ लिखने के लिए कहा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए पीएम मोदी द्वारा देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसे सफल बनाने के लिए हर स्तर पर कोशिश की जा रही है।
देश में सोमवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 9240 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक 1096 लोग इससे रिकवर हुए हैं।