स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की 55 वीं पुण्यतिथि, देशभर ने किया नमन

आज 26 फरवरी को, हम वीर सावरकर की 55 वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं। 1883 में मुंबई (तब बॉम्बे) में जन्मे, वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक क्रांतिकारी थे।

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की 55 वीं पुण्यतिथि, देशभर ने किया नमन

Friday February 26, 2021,

3 min Read

विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र में नासिक जिले के भागुर गाँव में हुआ था। 26 फरवरी, 1966 को मुंबई (तब बॉम्बे) में वीर सावरकर का निधन हो गया। वह एक राष्ट्रवादी और हिंदू महासभा के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक थे।


वीर सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील, लेखक, समाज सुधारक और हिंदुत्व विचारधारा के प्रवर्तक थे। उन्हें बहादुरी का काम करने के बाद 12 साल की उम्र में 'वीर' उपनाम मिला।


उन्होंने साल 1909 में 'द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस, 1857' नाम से एक किताब भी लिखी। किताब में, उन्होंने कहा कि 1857 की भारतीय विद्रोह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारतीय जन विद्रोह की पहली अभिव्यक्ति थी।


महान स्वतंत्रता सेनानी और लेखक वीर सावरकर की आज 55 वीं पुण्यतिथि है, आइए पढ़ते हैं उनके कुछ उद्धरण।


हे मातृभूमि, तुम्हारे लिए बलिदान जीवन की तरह है! तुम्हारे बिना जीना मौत है।


तैयारी में शांति लेकिन निष्पादन में निर्भीकता, यह संकट के क्षणों के दौरान प्रहरी होना चाहिए।


एक देश एक ईश्वर, एक जाति, एक मन हम सभी को बिना किसी अंतर के, बिना किसी संदेह के, बंधु बनाता है।


वीर सावरकर

आज देशभर में वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया,

गृह मंत्री अमित शाह ने भी सावरकर को याद किया। शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'त्याग, तपस्या व राष्ट्रीयता के परिचायक स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी ने एक ओर भारत की आजादी के लिए अनेकों यातनाएं सहते हुए असंख्य भारतीयों में स्वाधीनता की अलख जगाई तो दूसरी ओर अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरीतियों व राजनीति में तुष्टिकरण का पुरजोर विरोध किया। उन्हें कोटि-कोटि नमन।' 

केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सावरकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,"महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और कार्यकर्ता श्री विनायक दामोदर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।"

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'मां भारती के बेटे वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!'

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दिवंगत देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को वीर सावरकर कहते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कैप्शन लिखा, "आज स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की पुण्यतिथि है। हम सब मंगेशकर उनको कोटी-कोटी बार प्रणाम करते हैं।"

लता मंगेशकर ने कुछ देशभक्ति गीतों का एक YouTube लिंक भी साझा किया, जो उन्होंने इस अवसर के सम्मान में गाए थे।