स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
1883 में मुंबई (तब बॉम्बे) में जन्मे, वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक क्रांतिकारी थे।
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र में नासिक जिले के भागुर गाँव में हुआ था। 26 फरवरी, 1966 को मुंबई (तब बॉम्बे) में वीर सावरकर का निधन हो गया। वह एक राष्ट्रवादी और हिंदू महासभा के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक थे।
वीर सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील, लेखक, समाज सुधारक और हिंदुत्व विचारधारा के प्रवर्तक थे। उन्हें बहादुरी का काम करने के बाद 12 साल की उम्र में 'वीर' उपनाम मिला।
उन्होंने साल 1909 में 'द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस, 1857' नाम से एक किताब भी लिखी। किताब में, उन्होंने कहा कि 1857 की भारतीय विद्रोह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारतीय जन विद्रोह की पहली अभिव्यक्ति थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित की है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।"