दिवाली के अगले ही दिन Gautam Adani को तगड़ा नुकसान, Mukesh Ambani हुए टॉप-10 से बाहर
दिवाली के अगले ही दिन गौतम अडानी को तगड़ा नुकसान हुआ है. यहां तक कि मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं.
दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं. इस मौके पर लोग घरों में दिए जलाते हैं और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. लोग मानते हैं कि इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा (Lakshmi Puja) करने से घर धन-धान्य से भरा रहता है. खैर, मान्यता जो भी हो, लेकिन ये दिवाली Gautam Adani-Mukesh Ambani के लिए अच्छी नहीं रही. दिवाली के अगले ही दिन दोनों को भारी नुकसान हुआ है. यहां तक कि मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट (World's top-10 Richest Billionaires) से भी बाहर हो गए हैं.
अडानी-अंबानी को कितना नुकसान?
ब्लूमबर्ग के अनुसार मंगलवार को गौतम अडानी को करीब 1.11 अरब डॉलर यानी लगभग 9,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही वह अभी भी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं. मौजूदा वक्त में गौतम अडानी की नेटवर्थ 122 अरब डॉलर है. वहीं दूसरी ओर अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर फिसल गए हैं. मंगलवार को उन्हें 1.37 अरब डॉलर यानी 11,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अभी उनकी नेटवर्थ 83.5 अरब डॉलर है.
रिलायंस के शेयरों में गिरावट
मंगलवार को रिलायंस के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. सुबह तो शेयर करीब 20 रुपये की बढ़त के साथ 2499 रुपये के स्तर पर खुला, लेकिन दिन के कारोबार में गिरावट देखने को मिली. अंत में रिलायंस का शेयर 1.54 फीसदी यानी 38.30 रुपये की गिरावट के साथ 2441.55 रुपये पर बंद हुआ.
अडानी के शेयरों में आई कितनी गिरावट?
- अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में मंगलवार को 0.28 फीसदी यानी 9.30 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते शेयर 3300.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- मंगलवार को अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 2.91 फीसदी यानी 95.50 फीसदी टूट गया और 3188.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- दिवाली के अगले दिन अडानी टोटल गैस लिमिटेड का शेयर तेजी से चढ़ा. इस शेयर में करीब 3.54 फीसदी यानी 115.65 रुपये की तेजी आई. कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3382.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर 1.95 फीसदी यानी 41.35 रुपये गिरा और 2079.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में भी मंगलवार को गिरावट आई. कंपनी के शेयर 0.64 फीसदी यानी 5.15 रुपये गिरकर 800.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए.
- अडानी पावर लिमिटेड के शेयर में 0.95 फीसदी यानी 3.20 रुपये की गिरावट आई, जिसके बाद कंपनी का शेयर 332.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- अडानी विल्मर लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 1.45 फीसदी यानी 10 रुपये गिरे और 678.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए.
Gautam Adani भी लाएंगे अपनी एयरलाइन? उनके निवेशों को देखकर तो कुछ ऐसे ही कयास लग रहे हैं!