Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

गौतम अडानी अकेले अमीर नहीं बने निवेशकों को भी किया मालामाल, शेयरों में पैसे लगाने वालों की कितनी बढ़ी दौलत?

गौतम अडानी अकेले अमीर नहीं बने निवेशकों को भी किया मालामाल, शेयरों में पैसे लगाने वालों की कितनी बढ़ी दौलत?

Friday July 22, 2022 , 4 min Read

भले ही इस साल आम आदमी महंगाई (Inflation) की मार झेल रहा है, बार-बार रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ने के चलते उसका बजट बिगड़ गया है, लेकिन गौतम अडानी (Gautam Adani) की तो इस साल चांदी हो गई है. आज 22 जुलाई को गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. उन्होंने बिल गेट्स को भी पछाड़ दिया है. वहीं उनकी तुलना में मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर हैं, जिनकी नेट वर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) अभी 90.6 अरब डॉलर है. वहीं गौतम अडानी की वेट वर्थ (Gautam Adani Net Worth) आज की तारीख में 115.5 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि गौतम अडानी अकेले ही अमीर हुए हैं, उन्होंने अपने निवेशकों को भी तगड़ा मुनाफा दिया है. उनकी सभी कंपनियों के शेयरों में तगड़ी तेजी (Adani Shares Price Rise) आई है.

इस साल अडानी ने की सबसे अधिक कमाई

गौतम अडानी ने इस साल दुनिया के किसी और शख्स से अधिक कमाई की है. सिर्फ इसी साल में गौतम अडानी की दौलत करीब 39 अरब डॉलर बढ़ी है. अप्रैल में ही वजह 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए थे, जिनमें एलन मस्क और जेफ बेजोस पहले से ही हैं. इस क्लब में बर्नार्ड अरनॉल्ट फैमिली, बिल गेट्स और लैरी एलिसन भी हैं.

सिर्फ खुद अमीर नहीं हुए, निवेशकों को भी किया मालामाल

गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं और उनके साथ-साथ बहुत सारे लोगों की दौलत में तगड़ा इजाफा हुआ है. यह वे लोग हैं, जिन्होंने उनकी शेयर बाजार में लिस्टेड 7 कंपनियों में निवेश किया हुआ. 22 जुलाई को अडानी एंटरप्राइजेज ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छू लिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तेजी की वजह बिजली की मांग में आई बढ़त है. आइए जानते हैं अडानी के किस शेयर ने पिछले 1 साल में दिया कितना रिटर्न.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर ने आज अपना उच्चतम स्तर छुआ है. साल भर पहले यह शेयर करीब 1415 रुपये का था, जो अब 2500 रुपये का हो चुका है. इसने एक साल में 76 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी साल भर में 1 लाख रुपये 1.76 लाख रुपये बन गए हैं.

अडानी ट्रांसमिशन का शेयर साल भर पहले करीब 956 रुपये का था, जो अब 2977 रुपये का हो गया है. यानी साल भर में अडानी ट्रांसमिशन ने करीब 211 फीसदी का रिटर्न दिया. जिसने साल भर पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे, आज उसके पैसे 3.11 लाख रुपये बन गए हैं.

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर एक साल पहले करीब 990 रुपये का था, जो आज 2120 रुपये का हो गया है. इस तरह ग्रीन एनर्जी के शेयर ने साल भर में लगभग 114 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल भर में यह शेयर 1 लाख रुपये को 2.14 लाख रुपये में बदल चुका है.

अडानी टोटल गैस के शेयर ने पिछले 1 साल में 240 फीसदी रिटर्न दिया है. साल भर पहले यह शेयर करीब 845 रुपये का था, जो आज 2874 रुपये के करीब है. यानी साल भर में 1 लाख रुपये 3.40 लाख रुपये बन गए हैं.

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयर साल भर पहले 690 रुपये का था, जो आज 754 रुपये का हो चुका है. साल भर में इस शेयर ने महज 9 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिसने 1 लाख रुपये को 1.09 लाख रुपये में बदल दिया है. भले ही यह रिटर्न देखने में खराब लगे, लेकिन आपको बता दें कि यह किसी भी बैंक में मिलने वाले एफडी रेट या तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाले रिटर्न से अच्छा है।

अडानी पावर का शेयर साल भर पहले करीब 100 रुपये का था, जो अब 291 रुपये का हो चुका है. यानी साल भर में कंपनी के शेयर ने लगभग 191 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर आपने इसमें साल भर पहले 1 लाख रुपये लगाए होते आज आपके पैसे 2.91 लाख रुपये हो गए होते.

अडानी विल्मर इसी कैलेंडर ईयर में 8 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हुई. अडानी विल्मर का शेयर करीब 4 फीसदी डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था, लेकिन कारोबार के दौरान ही 249 रुपये तक पहुंच गया. आज की तारीख में अडानी विल्मर का शेयर 611 रुपये का हो गया है. इस तरह करीब 6 महीने में ही अडानी विल्मर ने 176 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इसके शेयर लिस्ट होते ही जिन लोगों ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे, आज उनके पैसे 2.76 लाख रुपये बन गए होंगे.