दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन जाएंगे गौतम अडानी? जेफ बेजोस को पछाड़ने में बस कुछ कदम हैं बाकी!
हाल ही में गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हैं. जिस रफ्तार से उनकी दौलत बढ़ रही है, आने वाले कुछ दिनों में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं.
अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. इसी साल फरवरी में वह एशिया के सबसे अमीर शख्स बने. उसके बाद उन्होंने वॉरेन बफे और बिल गेट्स को पीछे धकेला और दुनिया के चौथे सबसे अमीर बन गए. कुछ दिन पहले ही वह बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. जिस रफ्तार से गौतम अडानी की वेल्थ (Gautam Adani Net Worth) बढ़ रही है, आने वाले कुछ दिनों में वह जेफ बेजोस को भी पछाड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं.
यूं मल्टीप्लाई होती जा रही है अडानी की दौलत
पिछले एक साल में जब दुनिया भर के दिग्गज दिक्कतों से जूझ रहे थे, उस दौरान गौतम अडानी की दौलत करीब दोगुनी हो गई. साल भर में उनकी दौलत 64.8 अरब डॉलर से बढ़कर 141.4 अरब डॉलर हो गई है. इसी के साथ वह ब्लूमबर्ग बिलियनेर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. 7 सितंबर सुबह 10 बजे तक उनकी दौलत 143 अरब डॉलर हो चुकी है.
जल्द ही जेफ बेजोस हो जाएंगे पीछे!
अगर गौतम अडानी और जेफ बेजोस की दौलत की बात करें तो उसमें फासला अब मामूली रह गया है. अभी अडानी की दौलत 143 अरब डॉलर है और जेफ बेजोस की दौलत 149 अरब डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलियनेर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की दौलत में गिरावट आ रही है. वहीं दूसरी ओर अडानी की दौलत बढ़ती ही जा रही है. अगर इसी रफ्तार से गौतम अडानी की दौलत बढ़ती रही तो महज कुछ दिनों में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन जाएंगे.
साल भर में किस शेयर ने दिया कितना रिटर्न
गौतम अडानी की दौलत तेजी से बढ़ती दौलत का राज उनकी लिस्टेड कंपनियों के शेयर हैं. लोग उनकी कंपनी के शेयरों को तेजी से खरीद रहे हैं. अगर 2020 से अब तक की बात करें तो उनकी कुछ कंपनियों ने तो 750 फीसदी से लेकर 1000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं किस कंपनी के शेयर ने दिया कितना रिटर्न.
अडानी ट्रांसमिशन का शेयर साल भर पहले करीब 1690 रुपये का था, जो 6 सितंबर 2022 तक 3994 रुपये के करीब पहुंच गया है. यानी पिछले साल में कंपनी ने लगभग 136 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अडानी टोटल गैस का शेयर पिछले साल आज ही के दिन करीब 1310 रुपये का था. अब 6 सितंबर 2022 तक ये शेयर 3683 रुपये के करीब पहुंच गया है. यानी ये शेयर एक साल में 181 फीसदी उछला है.
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर ने भी तगड़ा रिटर्न दिया है. साल भर पहले ये शेयर 1555 रुपये के करीब था, जो 6 सितंबर 2022 तक 3435 रुपये का हो चुका है. यानी निवेशकों को 120 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने एक साल में लोगों को 114 फीसदी रिटर्न दिया है. यह शेयर साल भर पहले करीब 1105 रुपये का था. 6 सितंबर 2022 तक इसकी कीमत लगभग 2375 रुपये हो गई है.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड का शेयर साल भर पहले लगभग 745 रुपये का था. अभी की बात करें तो 6 सितंबर 2022 तक ये शेयर 850 रुपये का हो चुका है. मतलब इसने करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अडानी पावर ने भी पिछले एक साल में 353 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. साल भर पहले यह शेयर 90 रुपये के करीब था, जो 6 सितंबर 2022 तक 408 रुपये के करीब पहुंच चुका है.
अडानी विल्मर इसी कैलेंडर ईयर में 8 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हुई. अडानी विल्मर का शेयर करीब 4 फीसदी डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था, लेकिन कारोबार के दौरान ही 249 रुपये तक पहुंच गया. 6 सितंबर 2022 तक अडानी विल्मर का शेयर 691 रुपये का हो गया है. इस तरह करीब 7 महीने में ही अडानी विल्मर ने 212 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.