वैक्सीन लगवाओ, टमाटर मुफ्त पाओ: वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल
छत्तीसगढ़ की बीजापुर नगरपालिका ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए टीके के बदले मुफ्त टमाटर देने की घोषणा की गई है।
"एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वाले 45 साल से ऊपर के लोगों को बदले में 2 किलो टमाटर दिए जा रहे हैं। बीजापुर नगरपालिका ने ये दिलचस्प पहल की है, जो अब परवान चढ़ने लगी है। टमाटर लेने की चाहत में लोग बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।"
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। हालांकि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है। टीकाकरण को लेकर अलग-अलग राज्यों और शहरों में जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की बीजापुर नगरपालिका ने अनोखा तरीका अपनाया है। नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए टीके के बदले मुफ्त टमाटर देने की घोषणा की गई है।
नगरपालिका के एक अधिकारी पुरुषोत्तम सल्लूर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, "टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कवायद की जा रही है। हमने सब्जी विक्रेताओं से अपील की है कि वे नगरपालिका को टमाटर की आपूर्ति करें।"
Zeenews की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "राज्य के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वाले 45 साल से ऊपर के लोगों को बदले में 2 किलो टमाटर दिए जा रहे हैं। बीजापुर नगरपालिका ने ये दिलचस्प पहल की है, जो अब परवान चढ़ने लगी है। टमाटर लेने की चाहत में लोग बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिससे अब जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।"
रिपोर्ट के मुताबिक नगरपालिका के कुल 15 वार्ड हैं, जहां पर यह पहल चल रही है। नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि इस दिलचस्प योजना में शहर के समाजसेवियों का बड़ा योगदान है। उन्हीं की मदद से टीका लगवाने वाले लोगों को नगरपालिका 2 किलो टमाटर दे पा रही है।
बीजापुर नगरपालिका के इस अनोखी पहल से ट्विटर यूजर काफी प्रभावित हुए हैं। लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।
Edited by Ranjana Tripathi