Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

GetVantage बनी NBFC लाइसेंस हासिल करने वाली पहली अल्टरनेटिव-फाइनेंस फिनटेक कंपनी

GetVantage का मतलब है हर बिजनेस को एडवांटेज देना, हर बिजनेस को एक अलग नजरिया देना. फाउंडर और सीईओ भाविक वासा हर बिजनेस फाउंडर्स को बोलते हैं- 'गेट फंडेड, गेट वैंटेज'.

भारत के प्रमुख अल्टरनेटिव-फाइनेंस फिनटेक प्लेटफॉर्म्स में से एक GetVantage ने घोषणा की है कि उसने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) लाइसेंस हासिल किया है. यह देश का पहला और एकमात्र रेवेन्यू-बेस्ड फाइनेंस और अल्टरनेटिव फंडिंग प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसे यह लाइसेंस मिला है. GetVantage की NBFC शाखा GetGrowth Capital लोन देने का काम करेगी.

GetVantage, जिसे Chiratae Ventures, Varanium, InCred, DMI, और Sony और DI जैसे जापानी निवेशकों का समर्थन प्राप्त है, NBFC को 50 करोड़ रुपये की कैपिटल देगा और इसके लोन कारोबार को बढ़ाने के लिए कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी शॉर्ट-टर्म वर्किंग कैपिटल फाइनेंस में 500 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक संवितरण (annual disbursements) का आंकड़ा पार करने की राह पर है और अगले 18 महीनों में पूरे भारत में 1,000 से अधिक उभरते SMEs को फंडिंग देगी.

इंडस्ट्री के अनुमानों के मुताबिक, भारत में SMEs के लिए वर्किंग कैपिटल का अवसर 300 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है. इस लाइसेंस के साथ GetVantage B2B SaaS, Cleantech, D2C, EV और इंफ्रास्ट्रक्चर, ईकामर्स, QSR, सहित सभी क्षेत्रों में हजारों उभरते SMEs को फंडिंग देते हुए, भारत में प्रमुख अल्टरनेटिव-फाइनेंस फिनटेक प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करता है.

GetVantage के फाउंडर और सीईओ भाविक वासा ने कहा, "हम RBI से NBFC लाइसेंस प्राप्त करके उत्साहित हैं, जो भारत में उभरते SME क्षेत्र के लिए इनोवेटिव और सुलभ फाइनेंस समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. हम नेतृत्व करने और सभी खिलाड़ियों के लिए इस स्थान में नियमों के अधिक से अधिक अनुपालन पर जोर देने के लिए आभारी हैं. लाइसेंस रहित होना कोई विकल्प नहीं है. यह मील का पत्थर हमें अपनी ग्रोथ में तेजी लाने, अपनी पहुंच का विस्तार करने और अपने ग्राहकों को अधिक मूल्य प्रदान करने में सक्षम करेगा.”

GetVantage का मतलब है हर बिजनेस को एडवांटेज देना, हर बिजनेस को एक अलग नजरिया देना. भाविक हर बिजनेस फाउंडर्स को बोलते हैं- 'गेट फंडेड, गेट वैंटेज'.

पिछले 18 महीनों में, GetVantage ने 500+ से अधिक नए बिजनेस को फंडिंग की सुविधा प्रदान की है और नॉन-डायल्यूटिव फंडिंग स्पेस का नेतृत्व करना जारी रखा है. NBFC तीन साल पुराने फिनटेक की रेवेन्यू पाइपलाइन को और बढ़ावा देगा और बैंकों, NBFCs और डेट फंड सहित अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ सह-निवेश को सक्षम करेगा. इसके अलावा, यह केवल लोन सर्विस प्रोवाइडर (LSP) के रूप में काम करने के बजाय सीधे ग्राहकों को सेवाएं देने में सक्षम होगा. GetVantage NBFC लाइसेंस हासिल करने वाली फिनटेक कंपनियों के समूह में शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें
बचपन में ही पापा के साथ जाने लगे थे ऑफिस, अब GetVantage के जरिए 350 से ज्यादा बिजनेस को दे चुके हैं फंडिंग