MSME, स्टार्टअप्स से बिजनेस आइडिया मंगा रही है सरकार, जीतने वालों को मिलेगा 15 लाख का फंड
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के मंत्रालय (MSMEs) ने 'इनक्यूबेटर्स के जरिए एमएसएमई में उद्यमशीलता और मैनेजिरियल डेवलपमेंट को सहायता' देने के लिए देश भर के स्टार्टअप, टेक्नोक्रेट, छात्रों और MSME से आवेदन मंगाए हैं। इन आवेदनों को 'ऑफिस ऑफ डिवेलपमेंट- एमएसएई' योजना के तहत मंगाया गया है
इनोवेटर्स से नए भारत के लिए आइडिया मंगाए जा रहे हैं। इस योजना के लिए जिन इनक्यूबेटर/होस्ट संस्थान (HI) को अनुमोदित किया जाएगा, उन्हें DC-MSME के कार्यालय की ओर मदद मुहैया कराई जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक स्वीकृत आइडिया के लिए उनके द्वारा चुने गए बिजनेस इनक्यूबेटर्स के जरिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
केंद्रीय बजट 2020 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई की डेट-फंडिंग के लिए 900 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के पहियों के आगे बढते रहने के लिए यह सेक्टर काफी महत्वपूर्ण है।
MSME की वेबसाइट पर कहा गया है,
"यह MSMEs को मजबूत करने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का एक प्रयास है, जिससे वे अपने सोच को उड़ान दे सकें और आस-पास की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसका इनोवेटिव समाधान ढूंढ़ सकें। ये समाधान देश की समाजिक, सांस्कृति और आर्थिक ईकोसिस्टम में बदलाव लाएंगी, जिसकी भारत को एक विश्व गुरु बनने के लिए आवश्यकता है।"
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2020 है। आवेदनों का चयन और उनका ऐलान 22 फरवरी से 29 फरवरी के बीच किया जाएगा।
स्कीम में भाग लेने से संबंधित दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं:
- यह प्रतियोगिता एमएसएमई, भारतीय स्टार्टअप, भारतीय कंपनियों, छात्रों/डेवलपर्स/पेशेवरों/समुदाय के सदस्यों के लिए खुली है।
- प्रतिभागी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर तीसरे और चौथे वर्ष के छात्र, ग्रेजुएट, प्रोफेशनल कोर्सेज के पोस्ट ग्रेजुएट और शोधकर्ताओं को आवेदन करने की अनुमति है। प्रजेंटेशन के समय उन्हें अपने डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे।
- एमएसएमई / स्टार्टअप / कंपनियों / छात्र स्टार्टअप को प्रस्तुति के दौरान मूल दस्तावेज और रजिस्ट्रेश सर्टिफिकेट देना होगा।
- एक आवेदक केवल एक आइडिया के लिए आवेदन कर सकता है और केवल एक प्रोजेक्ट सबमिट कर सकता है।
इस स्कीम में भाग लेने के लिए कृपया मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएं और इससे जुड़े नियमों और शर्तों को पढ़ें।