चोरी हुए फोन के लिए सरकार ने जारी किया पोर्टल, अभी दिल्ली-एनसीआर में हुई शुरुआत
अब दिल्ली वासियों के लिए सरकार ने बड़ी राहत उपलब्ध कराई है। दिल्ली-एनसीआर में चोरी हुए फोन के लिए सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है, जिसकी मदद से आसानी से फोन को ब्लॉक किया जा सकेगा।
फोन यूजर्स के लिए सरकार काफी राहत की खबर लेकर आई है। अब फोन चोरी होने या खो जाने पर यूजर्स को फोन के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता नहीं होगी। सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है।
पोर्टल करेगा मदद
यूजर का फोन गुम हो जाने पर अब यूजर http://www.ceir.gov.in पर फोन से संबन्धित जानकारी दर्ज़ करा पाएंगे, जिसके बाद फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा। एक बार फोन ब्लॉक हो जाने पर फोन को सिम बदलने पर भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। पोर्टल के द्वारा पुलिस के साथ जानकारी भी साझा की जा सकेगी, वहीं एक बार फोन रिकवर होने के बाद उसे अनब्लॉक किया जा सकेगा।
अभी दिल्ली-एनसीआर में हुई शुरुआत
इस पहल को पहले प्रोजेक्ट के तौर पर मुंबई क्षेत्र में लॉन्च किया गया था। सफल परीक्षण के बाद अब इसे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शुरू किया गया है। इस सेवा के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के 5 करोड़ से अधिक मोबाइल ग्राहकों को खासा लाभ मिलेगा।
इस सेवा की शुरुआत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि,
“एक ओर तकनीक का इस्तेमाल जहां विकास के लिए किया जा रहा है, वहीं दूरी ओर कुछ स्मार्ट अपराधी तकनीक का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं।”
दिल्ली में सेवा हुई उपलब्ध
दिल्ली-एनसीआर के वे लोग जिनके मोबाइल खो गए हैं या चोरी हुए हैं, वे सभी आज से ही इस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता को पुलिस शिकायत की कॉपी और आईडी प्रूफ भी दाखिल करना होगा, जिसके बाद फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
चोर बेंच नहीं सकेंगे फोन
फोन के एक बार चोरी होने के बाद शिकायत दर्ज़ होने के साथ ही फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा, ऐसे में जैसे ही फोन का इस्तेमाल होगा, फोन ट्रैस हो जाएगा, लेकिन अगर फोन का इस्तेमाल नहीं हुआ तो फोन को ट्रैस तो नहीं किया जा सकेगा, लेकिन इस स्थिति में चोर इस फोन को बेंच नहीं पाएगा।