हर घर पानी के लिये सरकार शुरू करेगी जल जीवन मिशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार हर घर में पाइप के जरिये पानी पहुंचाने के लिये जल जीवन मिशन शुरू करेगी और आने वाले साल में 3.5 लाख करोड़ रुपये के खर्च का संकल्प जताया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश में आधे परिवार को पाइप के जरिये पानी नहीं मिल रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं लाल किले की प्राचीर से यह घोषणा करना चाहता हूं कि हर घर में पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम जल जीवन मिशन के साथ आगे बढ़ेंगे।"
केंद्र और राज्य साथ मिलकर इस दिशा में काम करेंगे। 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जाएंगे। मोदी ने कहा कि हमें जल संरक्षण प्रयासों में अधिक तेजी लानी होगी।