दादी ने बोली ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी कि लोग उन्हे बुलाने लगे शशि थरूर, इंटरनेट पर जमकर मिल रही है तारीफ
इंटरनेट पर दादी की इस फर्राटेदार अँग्रेजी को सुनकर लोग उनकी जमकर तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं।
जब भी बेहतरीन अँग्रेजी बोलने वालों के बारे में बात होती हैं आमतौर पर हम कांग्रेस नेता शशि थरूर का जिक्र करते हैं, लेकिन अभी इंटरनेट पर ऐसी दादी का वीडियो वायरल हो रहा है जहां उनकी अंग्रेजी सुनकर लोग उन्हे शशि थरूर बुला रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में दादी हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में बोलती हुई नज़र आ रही है। दादी की अँग्रेजी को देखते हुए लगता है, वो फर्राटेदार अँग्रेजी बोलने के मामले में किसी को भी टक्कर दे सकती हैं।
अरुण बोथरा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 86 हज़ार से अधिक लोगों ने देखा है, जबकि वीडियो को 3 हज़ार से अधिक रीट्वीट और 16 हज़ार से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं।
वीडियो में दादी महात्मा गांधी के बारे में बात करती हुई नज़र आ रही हैं। वो कहती हैं कि महात्मा गांधी विश्व के महानतम व्यक्तियों में से एक थे। इस दौरान वीडियो में वो महात्मा गांधी का संक्षेप जीवन परिचय भी दे रही हैं।
वीडियो के अंत में दादी अपना नाम भगवानी देवी बता रही हैं। इंटरनेट पर इस वीडियो के आने के बाद लोग दादी की इस फर्राटेदार अँग्रेजी को खूब पसंद कर रहे हैं। ट्विटर यूजर दादी की अँग्रेजी की खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं।
कुछ लोग दादी को क्यूट, वो वहीं कुछ लोग दादी को पूरे नंबर देने जैसी बातें दादी की प्रशंसा में लिख रहे हैं।