Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई फिल्म ‘गली बॉय’, इस डॉक्युमेंट्री ने भी किया निराश

ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई फिल्म ‘गली बॉय’, इस डॉक्युमेंट्री ने भी किया निराश

Tuesday December 17, 2019 , 2 min Read

रिलीज़ के बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाने और समीक्षकों का दिल जीतने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ को ऑस्कर में झटका मिला है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था। गली बॉय इसके पहले कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है।

adf

निर्देशक जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी से बाहर हो गई है। रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म टॉप -10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही, जिसके अगले राउंड में 92वें अकादमी पुरस्कार के लिए वोटिंग होनी थी। इस श्रेणी में 91 फिल्मों का चयन किया गया था।


इस श्रेणी में शीर्ष 10 सूची में जगह बनाने वाली फिल्में ‘पैरासाइट’, ‘पेन एंड ग्लोरी’, ‘द पेंटेड बर्ड’ ‘ट्रुथ एंड जस्टिस’, ‘लेस मिसरेबल’, ‘दोज़ हू रिमेंड’, ‘हनीलैंड’, ‘कॉर्पस क्रिस्टी’, ‘बीनपोल’ और ‘अलटांटिका’ है। अकादमी के 92वें पुरस्कार के लिए नामांकनों का एलान 13 जनवरी 2020 को किया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन नौ फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर में किया जाएगा।


फिल्म ‘गली बॉय’ के बाहर होने के बाद भारत के एक बार फिर ऑस्कर जीतने की उम्मीद टूट गई है।


आखिरी बार 2001 में आशुतोष गोवरिकर की फिल्म ‘लगान’ ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी। इससे पहले 1958 में ‘मदर इंडिया’ और 1989 में ‘सलाम बॉम्बे’ ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी।





गली बॉय मुंबई के स्लम में रहने वाले एक रैपर मुराद पर आधारित थी। ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रिलीज़ से पहले ही फिल्म के म्यूजिक को काफी सराहा गया था, वहीं फिल्म को भी रिलीज़ होने के साथ ही लोगों ने हाथों हाथ लिया था। 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कारोबार किया था।


अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड की बात करें तो गली बॉय को इसके पहले दक्षिण कोरिया में आयोजित समारोह में बेस्ट एशियन फिल्म कटैगरी में NETPAC अवार्ड मिला था। इसी के साथ ही इस साल मेल्बर्न में आयोजित हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में गली बॉय को बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी मिला था।


गली बॉय के साथ ही डॉक्युमेंट्री कटैगरी में उत्तराखंड की ‘मोतीबाग’ को भेजा गया था, हालांकि यह डॉक्युमेंट्री भी अंतिम लिस्ट में स्थान नहीं पा सकी है।