क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शेयर की एक खास तस्वीर, लॉकडाउन का यह असर आपको भी अच्छा लगेगा
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक खास तस्वीर लोगों के साथ साझा की है।
कोरोना वायरस के चलते एक ओर जहां देश भर में लॉकडाउन है, लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं, सारे उद्योग फिलहाल लगभग बंद ही हैं, इस बीच इसका प्रभाव पर्यावरण पर नज़र आ रहा है।
नदियों और आसमान में प्रदूषण बेहद कम हो चुका है और इसके चलते लोगों को उन चीजों का भी दीदार हो रहा है, जो उन्हे कई सालों पहले हुआ करता था।
ऐसी ही एक तस्वीर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी शेयर की है। प्रदूषण कम होने चलते अब जालंधर से हिमालय की धौलाधार श्रंखला साफ नज़र आ रही है। हरभजन सिंह ने यह तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।
ट्वीट के साथ उन्होने लिखा। ‘जालंधर में मेरे घर की छत से धौलाधार श्रेणी कभी नहीं देखी गई। इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। यह एक साफ संकेत है कि प्रदूषण ने हमारी माँ पृथ्वी पर प्रभाव डाला है।
गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी है। इसी के साथ पीएम मोदी ने देशवासियों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की है।
शनिवार दोपहर 2 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 3193 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 229 लोग इससे अब तक रिकवर हुए हैं।