अब इस राज्य की सरकार कैंसर के मरीजों को देगी 2250 रुपये मासिक पेंशन
चंडीगढ़, हरियाणा सरकार ने कैंसर और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे राज्य के लोगों को 2250 रुपये मासिक पेंशन देने का फैसला किया है।
राज्य के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री ओपी यादव ने इस बारे में यह जानकारी दी।
यादव के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है।
इससे पहले उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा था कि हरियाणा सरकार राज्य के कैंसर रोगियों को अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में लाने पर विचार कर रही है।
पात्र मरीज वेरीफाई होने के बाद उन्हें सरकार की ओर से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन मरीजों को जिला अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां भी मिले। इन बीमारियों की दवाइयां महंगी होती हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि जिला अस्पतालों में इस तरह की दवाइयां उपलब्ध करवा कर ऐसे मरीजों की मदद की जाए।
Edited by रविकांत पारीक