Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

HCL ने एडटेक प्लेटफॉर्म GUVI में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी, स्किल्ड टेक प्रोफेशनल्स तैयार करने का लक्ष्य

HCL का इस निवेश से भारत और विदेशों में स्किल्ड टेक प्रोफेशनल्स तैयार करना का लक्ष्य है. हालांकि, कंपनी ने लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया.

HCL ने एडटेक प्लेटफॉर्म GUVI में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी, स्किल्ड टेक प्रोफेशनल्स तैयार करने का लक्ष्य

Friday September 30, 2022 , 2 min Read

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी एचसीएल ग्रुप HCL Technologies ने एजुकेशनल टेक्नोलॉजिज (एडटेक) मंच GUVI में अधिकांश हिस्सेदारी हासिल कर ली है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. IIT और CIIE (IIM अहमदाबाद) द्वारा बनाई गई कंपनी GUVI वेब डेवलपमेंट, कृत्रिम मेधा मॉड्यूल, एसक्यूएल जैसे तकनीकी पाठ्यक्रम और स्थानीय भाषा में उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए विभिन्न अन्य पाठ्यक्रम प्रदान करती है. इसके अलावा यह शिक्षार्थियों, विश्वविद्यालयों और कंपनियों के लिए विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करती है.

HCL का इस निवेश से भारत और विदेशों में स्किल्ड टेक प्रोफेशनल्स तैयार करना का लक्ष्य है. हालांकि, कंपनी ने लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया.

एचसीएल कॉरपोरेशन के निदेशक और शिव नादर फाउंडेशन के ट्रस्टी शिखर मल्होत्रा ने बयान में कहा, ‘‘इस निवेश के माध्यम से उद्यमों में महत्वपूर्ण तकनीकी कौशल की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी.’’ बयान में कहा गया है कि Guvi ने अब तक 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजिज में कुशल बनाने का काम किया है.

वहीं, GUVI को-फाउंडर और सीईओ अरुण प्रकाश का मानना है कि एचसीएल के सहयोग से अपनी मातृ भाषा में ऑडियंस सर्विसिंग में एडटेक स्पेस के लिए गेम चेंजर साबित होगा. उन्होंने आगे कहा कि एचसीएल के ग्लोबल नेटवर्क को देखते हुए GUVI बड़ी संख्या प्रोफेशनल्स को सशक्त करने की ओर आगे बढ़ रहा है.

एडटेक प्लेटफॉर्म लोगों को टेक्नोलॉजिकल स्किल्स हासिल करने के लिए डेमोग्राफी इकोसिस्टम डेवलप करने पर फोकस करेगा.

अरुण प्रकाश, श्रीदेवी अरुण प्रकाश और एसपी बालामुरुगन GUVI ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के फाउंडर्स हैं. GUVI, IITM और IIM-A द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमें गूगल लॉन्चपैड और जियो जेननेक्स्ट द्वारा समर्थन हासिल है.

GUVI रोबोटिक प्रॉसेस ऑटोमेशन,पाइथॉन विद IIT सर्टिफिकेशन, RPA डिजाइन एंड डेवलपमेंट, सेलेनियम ऑटोमेशन विद पाइथॉन, गेम डेवलपमेंट यूजिंग पाइगेम, सी-प्रोग्रामिंग, नेट कोर का इस्तेमाल करते हुए REST APIs, सेलेनियम के लिए TestNG फ्रेमवर्क और MongoDB सहित अन्य कोर्सेज ऑफर करता है. इसके साथ ही यह माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपाइंट, एक्सेल और वर्ड जैसी लर्निंग बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज भी मुहैया कराता है. ये कोर्सेज लर्नर्स, यूनिवर्सिटीज और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग खास तौर पर तैयार होती हैं.


Edited by Vishal Jaiswal