HCL और Infosys ने की बंपर कमाई, जानिए कितना बढ़ गया कंपनी का मुनाफा
हाल ही में टीसीएस ने तिमाही नतीजे जारी किए थे. अब एचसीएल और इंफोसिस ने भी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनियों को तीसरी तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है.
इन दिनों तमाम कंपनियों के वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी हो रहे हैं. इसी कड़ी में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक के नतीजे भी जारी हुए हैं. कंपनी का तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़ा है. इसी बढ़ोतरी के साथ कंपनी का मुनाफा 4,096 करोड़ रुपये हो गया है.
अगर साल भर पहले की बात करें तो समान तिमाही में कंपनी ने 3,442 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. तीसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 19.56 प्रतिशत बढ़ी है और 26,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की आय 22,331 करोड़ रुपये थी. कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 2,945 की बढ़ोतरी हुई है.
इंफोसिस के नतीजे भी हुए जारी
एचसीएल के अलावा एक और दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल के आधार पर करीब 13 फीसदी बढ़ा है. इसी बढ़ोतरी के साथ कंपनी का मुनाफा 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
अगर बात कंपनी की एकीकृत आय की करें तो इसमें करीब 20 फीसदी की तेजी देखी गई है. इसी के साथ यह आंकड़ा 38,318 करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. वित्त वर्ष 2022-2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBIT मार्जिन 21.5 फीसदी रही. साल भर पहले यह आंकड़ा 23.5 फीसदी रहा था.
टीसीएस का मुनाफा 11 फीसदी चढ़ा
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा. हालांकि कंपनी का लाभ मार्जिन घटा है, लेकिन भविष्य के सौदों को लेकर कंपनी काफी आशान्वित है. TCS (Tata Consultancy Services) का कहना है कि विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने और कुल वृद्धि से उसका लाभ बढ़ा है. इसके साथ ही कंपनी ने कई साल बाद कर्मचारियों की संख्या में कमी की सूचना भी दी. हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस गिरावट का कारण मांग का कमजोर होना नहीं है और वह अगले वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 1.25 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करेगी.
तीसरी तिमाही में टीसीएस का कुल राजस्व 19.1 प्रतिशत बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये हो गया. डॉलर में आंकें तो यह आंकड़ा 7 अरब डॉलर से ज्यादा होता है. हालांकि इस अवधि में कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 0.50 प्रतिशत घटकर 24.5 प्रतिशत पर आ गया. अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि में राजस्व 48,885 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के निदेशक मंडल ने 75 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की भी सिफारिश की है. इसमें 67 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश शामिल है. इसके लिए कंपनी को 33,000 करोड़ रुपये भुगतान करने होंगे.