अपनी बेटियों से दो महीने बाद कुछ ऐसे मिली यह स्वास्थकर्मी, सोशल मीडिया पर 25 लाख बार देखा गया वीडियो
वॉन को अपना जन्मदिन भी अपनी बेटियों के बिना बिताना पड़ा। इस दौरान वे आईसीयू में 12 घंटे की शिफ्ट में काम कर रही थीं।
कोरोना वायरस के इस कठिन समय में स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान पर खेलकर इस समय लोगों की जान बचा रहे हैं। इस दौरान उन्हे अपने खुद के परिवार से भी दूर रहना पड़ रहा है और वो हफ्तों तक लगातार इसी तरह काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक नज़ारा यूनाइटेड किंग्डम से सामने आया, जब 43 साल की एक स्वास्थकर्मी हफ्तों बाद अपने बेटियों से पहली बार मिली, तो यह नज़ारा देखकर सबकी आँखें नम हो गईं।
नॉरफोक की रहने वाली यह स्वास्थकर्मी करीब दो महीने बाद पहली बार अपनी बेटियों सात साल की हेटी और नौ साल की बेला से मिल रही थी। इस दौरान इनकी दोनों बेटियाँ उनकी बहन के साथ रह रही थीं। बहन ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। सोमवार को लड़कियों के स्कूल लौटने से पहले यह परिवार अब एक साथ समय बिताएगा।
आईटीवी न्यूज़ के अनुसार सुजी वॉन ने कहा, “हमने कहा था कि यह केवल एक महीने के लिए होने जा रहा था, लेकिन किसी को भी यह नहीं पता था कि यह कैसा जाने वाला है।”
वॉन को अपना जन्मदिन भी अपनी बेटियों के बिना बिताना पड़ा। इस दौरान वे आईसीयू में 12 घंटे की शिफ्ट में काम कर रही थीं।
ट्विटर पर इस 45 सेकंड के वीडियो को अब तक 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इसे 15 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट और 1 लाख 22 हज़ार से अधिक बार लाइक किया गया है।