Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

हीरो साइकिल ने चीन के साथ रद्द किया 900 करोड़ का ट्रेड, साथ ही उठाया ये बड़ा कदम

हीरो साइकिल ने चीन के साथ रद्द किया 900 करोड़ का ट्रेड, साथ ही उठाया ये बड़ा कदम

Tuesday July 07, 2020 , 2 min Read

हीरो साइकिल ने न सिर्फ चीन के साथ करोड़ों का व्यापार रद्द किया है, बल्कि वह अब देश में छोटी कंपनियों को हाई-एंड साइकिल के निर्माण में सहायता भी कर रही है।

(सांकेतिक चित्र)

(सांकेतिक चित्र)



चीनी के साथ जारी कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच देश के सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी हीरो साइकिल ने बड़ा कदम उठाते हुए ऐलान किया है कि कंपनी चीनी के साथ होने वाली अपनी सभी व्यापार डील को कैंसल कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो साइकिल चीन के साथ 900 करोड़ का ट्रेड करने वाली थी।


इसकी घोषणा हीरो साइकिल्स के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पंकज मुंजाल ने की है, जिनके अनुसार ये ट्रेड अगले तीन महीने में होने वाला था।


द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुंजाल ने यह भी कहा कि वे अब व्यापार संबंधों को स्थापित करने के लिए नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं और फिलहाल जर्मनी उस सूची में सबसे ऊपर है, क्योंकि वहां एक संयंत्र स्थापित करने से हीरो साइकिल को यूरोपीय बाजार को पूरा करने में मदद मिलेगी।


साइकिल की मांग के बारे में बात करते हुए मुंजाल ने कहा कि दुनिया भर में इसकी वृद्धि हुई है और हीरो साइकिल उसे पूरा करने की ओर बढ़ रही है।


हालांकि भारत में लॉकडाउन के दौरान छोटी कंपनियों को नुकसान हुआ है और उनकी मदद करने के लिए हीरो साइकिल उन्हें तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है ताकि वे भी हाई-एंड साइकिल भागों का उत्पादन कर सकें और उन्हें चीन से आयात न करें।


गौरतलब है कि बाज़ार में हाई-एंड साइकिलों की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 7 लाख से अधिक है। मुंजाल ने दावा किया कि भारत में हर प्रकार की साइकिल का निर्माण संभव है।