Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

हिंडनबर्ग ने Jack Dorsey की पेमेंट फर्म Block की पोल खोली

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैक डोर्सी ने 5 बिलियन डॉलर का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. साथ ही कंपनी ने आरोप लगाया कि डोर्सी और कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटिव ने एक अरब डॉलर के शेयर्स बेच डाले हैं.

हिंडनबर्ग ने Jack Dorsey की पेमेंट फर्म Block की पोल खोली

Thursday March 23, 2023 , 3 min Read

हाइलाइट्स

  • हिंडनबर्ग रिसर्च ने जैक डोर्सी की कंपनी Block Inc पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप
  • रिपोर्ट के आने के बाद Block Inc के शेयरों में आई 18 फीसदी की भारी गिरावट
  • जैक डोर्सी Twitter के को-फाउंडर और सीईओ रह चुके हैं

हिंडनबर्ग रिसर्च ने गुरुवार को जैक डोर्सी के नेतृत्व वाली भुगतान फर्म ब्लॉक इंक (Block Inc) पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. हिंडनबर्ग का दावा है कि कंपनी ने अपने उपयोगकर्ता की संख्या को बढ़ाकर बताया और अपने ग्राहक अधिग्रहण की लागत को कम कर दिया. (Hindenburg shorts Jack Dorsey's payments firm Block)

शॉर्ट-सेलर ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोट में कहा, "हमारी 2 साल की जांच ने निष्कर्ष निकाला है कि Block ने व्यवस्थित रूप से उन डेमोग्राफिक्स का लाभ उठाया है जो मदद करने का दावा करते हैं."

इस रिपोर्ट के आने के बाद ब्लॉक इंक के शेयरों में 18 फीसदी के भारी गिरावट आई है.

24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह के शेयरों को शॉर्ट किया था. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी समूह के सभी 10 शेयरों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 19 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.

अडानी ग्रुप को गहरा झटका देने के बाद अमेरिकी शॉर्ट-सेलर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि ब्लॉक के पूर्व कर्मचारियों का अनुमान है कि उनके द्वारा रिव्यू किए गए 40% -75% अकाउंट नकली थे, धोखाधड़ी में शामिल थे, या एक ही व्यक्ति से अतिरिक्त खाते जुड़े हुए थे.

इस रिपोर्ट में रिसर्च फर्म ने कहा कि स्क्वॉयर ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी की मदद से फ्रॉड किया है. इस फाइनेंशियल कंपनी ने “unbanked” और “underbanked” को एम्पॉवर करने का लक्ष्य रखा है. अनबैंक्ड और अंडरबैंक्ड इंडिविजुअल वे लोग कहलाते हैं, जिनका कोई बैंक अकाउंट नहीं है या फिर बैंक अकाउंट होने के बावजूद बैंकिंग सिस्टम से अलग फाइनेंशियल सर्विसेज यूज करते हैं.

2 साल की रिसर्च के दौरान हिंडनबर्ग ने कंपनी के पूर्व कर्मचारियों से इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट की तरफ से यह दबाव था कि यूजर्स का KYC यानी नो योर कस्टमर और AML यानी एंटी मनी लॉन्ड्रिंग के कानूनों की अनदेखी की जाए.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लॉक के बिजनेस के पीछे का जादू डिरप्टिव इनोवेशन नहीं है, बल्कि उपभोक्ताओं और सरकार के खिलाफ धोखाधड़ी करने का इरादा उसका है. साथ ही रेग्युलेशन से बचने, प्रीडेटरी लोन के ड्रेसअप, रिवोल्युशनरी टेक्नोलॉजी , निवेशकों को भ्रमित और मेट्रिक्स को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है. 

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैक डोर्सी ने 5 बिलियन डॉलर का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. साथ ही कंपनी ने आरोप लगाया कि डोर्सी और कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटिव ने एक अरब डॉलर के शेयर्स बेच डाले हैं.

आपको बता दें जैक डोर्सी ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ रह चुके हैं. 

यह भी पढ़ें
अडानी के बाद, Hindenburg अगली रिपोर्ट में करेगी 'एक और बड़ा खुलासा'