ऑनर ने उतारा honor9X, कीमत के लिहाज से लोगों को पसंद आएगा फोन
ऑनर ने अपना नया फोन ऑनर 9एक्स बाज़ार में उतार दिया है। ट्रिपल रियर कैमरा के साथ यह बेहतरीन फोन कीमत के लिहाज से भी काफी किफ़ायती है।
ऑनर ने भारत में अपने फोन की नई रेंज लॉंच करने को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। हुआवे के सब-ब्रांड ने ऑनर 9एक्स और ऑनर मैजिक वॉच 2 को भारतीय बाज़ार में उता दिया है।
ऑनर 9एक्स की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13 हज़ार 999 रुपये रखी गई है। यह कीमत फोन के 4जीबी रैम वाले वर्जन की है, वहीं 6जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 16 हज़ार 999 रुपये तय की गई है।
26 जनवरी को फ्लिपकार्ट में चलने जा रही सेल में इस फोन का 4जीबी वाला वर्जन आपको 12 हज़ार 999 में मिल सकता है।
ऑनर 9एक्स की बात करें तो यह फोन 6.59 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन फुल एचडी+ रेसोल्यूशन को सपोर्ट करती है। फोन में पॉप-अप सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। फोन सेफायर ब्लू और मिड नाइट ब्लैक दो कलर में उपलब्ध है।
फोन का 4 जीबी और 6 जीबी दोनों ही वर्जन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं, जबकि इसे बढ़ा कर 512 जीबी तक किया जा सकता है। ऑनर का यह फोन एन्डरॉएड 9 का साथ आ रहा है। फोन किरिन 710एफ़ प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी के साथ ही फोन टाइप सी को सपोर्ट करता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें सोनी आईएमएक्स582 सेंसर के साथ 48एमपी कैमरा, 8एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2एमपी कैमरा भी दिया गया है। ऑनर ने फोन में कैमरे के साथ आईएसओ मोड भी दिया है। फोन का सेल्फ़ी कैमरा 16 एमपी का है।
इसी के साथ ही ऑनर ने मैजिक वॉच को भी बाज़ार में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 11 हज़ार 999 रुपये है।