Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

सीएम योगी आदित्यनाथ को कैसे संबिधित करता है उनका परिवार और क्या कर रहे हैं उनके छोटे भाई? इधर जानें

सीएम योगी आदित्यनाथ को कैसे संबिधित करता है उनका परिवार और क्या कर रहे हैं उनके छोटे भाई? इधर जानें

Monday January 13, 2020 , 2 min Read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के छोटे भाई सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं और चीन की सीमा पर तैनात हैं। योगी आदित्यनाथ 7 भाई-बहन हैं।

सेना में हैं शैलेंद्र मोहन

सेना में हैं शैलेंद्र मोहन



उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के योगी होने के नाते तो पूरा विश्व ही उनका परिवार है, लेकिन इसके साथ उनका अपना भी परिवार रहा है। योगी आदित्यनाथ के तीन भाई है, जिनमें से एक उनके बड़े हैं और दो उनसे छोटे हैं, इसी के साथ उनकी तीन बड़ी बहनें भी हैं।


बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा में लगे हुए हैं। योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। शैलेंद्र मोहन की तैनाती चीनी सीमा पर है। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ के दो अन्य भाइयों का नाम मानवेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन है।


शैलेंद्र मोहन के अनुसार योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद वो सिर्फ एक बार अपने बड़े भाई से मिले हैं। अपने भाई से उनकी यह मुलाक़ात दिल्ली में हुई थी।


गौरतलब है कि दीक्षा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ को उनका परिवार ‘महाराज जी’ कहकर संबोधित करता है। योगी आदित्यनाथ उत्तर परदेशी के मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर से ही सांसद थे।



1972 में जन्मे अजय सिंह बिष्ट के पिता फॉरेस्ट रेंजर थे। योगी की दीक्षा लेने से पहले अजय सिंह बिष्ट गणित में स्नातकोत्तर कर रहे थे। साल 1994 में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आकर अजय सिंह बिष्ट योगी बन गए, जिसके बाद इनका नाम बदलकर योगी आदित्यनाथ हो गया।


पूर्व महंत अवैद्यनाथ के निधन के बाद योगी आदित्यनाथ को साल 2014 में गोरखनाथ मंदिर का पीठाधीश्वर बनाया गया।

राजनैतिक जीवन की बात करें तो योगी आदित्यनाथ ने पहला चुनाव भाजपा की टिकट पर 1998 में लड़ा था, तब वे गोरखपुर से चुनकर पहली बार संसद पहुँचे।


2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जब भाजपा को बहुमत मिला तो योगी आदित्यनाथ को ही विधायक दल का नेता चुना गया। योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर की जनता ने 1998 के बाद साल 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी अपना सांसद चुना। योगी आदित्यनाथ ने साल 2002 में हिन्दू युवा वाहिनी का गठन भी किया।