कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, साल भर हर घर में होती है इसकी डिमांड
अगर आप चाहे तो आटे का बिजनेस भी कर सकते हैं. छोटे लेवल पर आटा चक्की लगाकर बिजनेस कर सकते हैं, जबकि बड़े लेवल पर आप फ्लोर मिल लगा सकते हैं और आटा बना सकते हैं.
भारत के हर घर में आटे का इस्तेमाल होता है. सबसे ज्यादा लोकप्रिय है गेहूं का आटा. कोई भी घर हो, उसमें रोटियां तो बनती ही हैं. अब तो लोग गेहूं के अलावा मल्टीग्रेन आटे का भी इस्तेमाल करने लगे हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद भी होता है. ऐसे में अगर आप चाहे तो आटे का बिजनेस (Flour Mill Business Idea) भी कर सकते हैं. छोटे लेवल पर आटा चक्की लगाकर बिजनेस (How to start Flour Mill Business) कर सकते हैं, जबकि बड़े लेवल पर आप फ्लोर मिल लगा सकते हैं और आटा बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे शुरू करें फ्लोर मिल और करें मोटी कमाई.
कैसे शुरू करें फ्लोर मिल?
फ्लोर मिल के बिजनेस की शुरुआत आप छोटे से लेकर बड़े लेवल तक पर कर सकते हैं. यानी जितनी आपकी क्षमता है, आप उस हिसाब से बिजनेस कर सकते हैं. छोटे लेवल पर आटा चक्की लगाकर आप आटा पीसें और उसे पैक कर के बेच लें. वहीं बड़े लेवल के लिए आपको गेहूं साफ करने, आटा पीसने, पैकिंग करने की मशीनें खरीदनी होंगी. छोटे लेवल के बिजनेस के लिए तो आपको कम जगह चाहिए, लेकिन बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर बड़े लेवल पर बिजनेस करना है तो आपको बड़ी जगह की जरूरत होगी.
मल्टीग्रेन आटे पर भी करें फोकस
आज के वक्त में बहुत सारे लोग मल्टीग्रेन आटा खाते हैं, क्योंकि वह अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहते हैं. ऐसे लोगों के लिए आप मल्टीग्रेन आटा बना सकते हैं, जिसमें आप रागी, बाजरा, जौ, मक्का, दालें आदि को एक तय अनुपात में मिलाकर उसका आटा बना सकते हैं.
ऑर्गेनिक आटा भी जरूर बनाएं
आज के वक्त में लोगों का रुझान ऑर्गेनिक चीजों की तरफ भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप ऑर्गेनिक आटे का बिजनेस भी कर सकते हैं. ऐसे में आप सीधे किसानों से संपर्क कर के उनसे ऑर्गेनिक गेहूं या अनाज खरीदकर उसका आटा बनाकर बेच सकते हैं. दरअसल, इन दिनों खाने-पीने की चीजों में बहुत ज्यादा मिलावट होने लगी है. साथ ही खेती में भी कैमिकल का इस्तेमाल बढ़ने से कई रोगों को न्योता मिल रहा है. ऐसे में ऑर्गेनिक आटे का बिजनेस फायदा दिला सकता है.
अलग-अलग तरह के आटे बढ़ा देंगे कमाई
जरूरी नहीं कि आप सिर्फ एक ही आटा बेचें. आप चाहे तो मक्का, बाजरा, रागी, गेहूं, चावल, चना तमाम तरह के आटे अलग-अलग भी बेच सकते हैं. साथ ही आप मसाले पीसने की मशीन भी लगा सकते हैं और उसका बिजनेस भी साथ-साथ कर सकते हैं. हालांकि, पहले आपको अपने आस-पास देखना होगा कि वहां पर किस तरह के आटे और मसालों की डिमांड है.