Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

HP ने भारतीय परिवारों और छोटे कारोबारों के लिए लॉन्च किए नए स्मार्ट टैंक प्रिंटर

आज की हाइब्रिड दुनिया में, भारत में घरेलू और छोटे कारोबार अपने डिजिटल बदलावों के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं और वे किफायती, इस्तेमाल करने में आसान और स्मार्ट प्रिंटिंग सॉल्यूशंस तलाश रहे हैं.

HP ने भारतीय परिवारों और छोटे कारोबारों के लिए लॉन्च किए नए स्मार्ट टैंक प्रिंटर

Tuesday December 13, 2022 , 3 min Read

एचपी इंडिया (HP India) ने आज स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स (Smart Tank Printers) की नई रेंज पेश की जिसे घरेलू उपयोगकर्ताओं, सूक्ष्म एवं लघु कारोबारों की रोज़ाना की प्रिंटिंग संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. आज की हाइब्रिड दुनिया में, भारत में घरेलू और छोटे कारोबार अपने डिजिटल बदलावों के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं और वे किफायती, इस्तेमाल करने में आसान और स्मार्ट प्रिंटिंग सॉल्यूशंस तलाश रहे हैं.

उभरते हुए उद्यमियों और कारोबारों की मदद करने के लिए, एचपी स्मार्ट टैंक जानकारी देने वाले और आसान सेट-अप, स्मार्ट खूबियों और बेहतर कनेक्टिविटी[v] के साथ इस्तेमाल करने वालों को बेहतर अनुभव देता है. इसमें सेल्फ-हीलिंग वाई-फाई® और स्मार्ट ऐप व स्मार्ट एडवांस के साथ घूमने-फिरने की आज़ादी मिलती है. एचपी के नए इंक टैंक प्रिंटर्स पहले से भरे इंक सप्लाई के साथ 18,000 ब्लैक पेज या लगभग 6,000 रंगीन पेज6 बिना किसी परेशानी के प्रिंट कर सकते हैं.

सुनीश राघवन, सीनियर डायरेक्टर, प्रिंटिंग सिस्टम्स, एचपी इंडिया मार्केट ने कहा, "सूक्ष्म, लघु एं मध्यम उद्यम, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि को गति देने वाले इंजन हैं और देश की जीडीपी में उनका योगदान करीब 30 फीसदी है. एमएसएमई भविष्य को लेकर आशान्वित हैं और वे ऐसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी तलाश रहे हैं जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने का मौका मिल सके."

उन्होंने आगे कहा, "एचपी का स्मार्ट टैंक छोटे कारोबारों, उद्यमियों और ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है जो घर पर बहुत प्रिंट करते हैं और उन्हें किफायती कीमत पर पहले से स्मार्ट और कनेक्टेड अनुभव चाहिए."

नए एचपी स्मार्ट टैंक प्रिंटर रेंज के खास फायदे और खूबियां:

स्मार्ट अनुभव

  • श्रेणी के लिहाज़ से सबसे अच्छे7 एचपी स्मार्ट ऐप में जानकारी देने वाले स्मार्ट-गाइडेड बटन हैं जो हर दिन के प्रिंट, स्कैन, कॉपी और फैक्स से जुड़े काम के बारे में जानकारी देते हैं.

  • ये अपने-आप आईडी को पहचान लेते हैं और आईडी कॉपी बटन से प्रिंट करता है.

  • ये प्रिंटर सेल्फ-हीलिंग वाई-फाई® और स्मार्ट ऐप व स्मार्ट एडवांस के साथ बेहतर मोबिलिटी की सुविधा के साथ आते हैं और इससे तेज़ व भरोसेमंद कनेक्शन की सुविधा मिलती है.

  • संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखने के लिए एचपी वोल्फ इसेंशियल सिक्योरिटी की सुविधा भी है क्योंकि आज के समय में परिवार घर बैठे-बैठे काम करते हैं और पढ़ाई करते हैं.

किफायती

  • बड़े पैमाने पर प्रिंटिंग करने की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स किफायती रंगीन और मोनो प्रिंटिंग की सुविधा देते हैं.

  • बॉक्स में मिलने वाले इंक बॉटल में 18,000 ब्लैक या 6,000 रंगीन पेजों तक प्रिंट करने की क्षमता है.

  • समस्याओं के समाधान, कैच व डिस्पैच सेवाओं के लिए छह-घंटों की सहायता सेवा भी मिलती है.

पर्यावरण को ध्यान में रखकर तैयार किया डिज़ाइन

  • पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 45 फीसदी तक ऐसी चीज़ों से बनाया गया है जो ग्राहक पहले ही इस्तेमाल कर चुके हैं

  • ईपीईएटी सिल्वर और एनर्जी स्टार सर्टिफिकेशंस प्राप्त

  • बिजली की बचत करने के लिए ऑटो ऑन/ऑफ टेक्नोलॉजी8 - उपयोगकर्ताओं को अलग से कोई प्रयास नहीं करना पड़ता है.

  • नो-वेस्ट टैंक और स्पिल फ्री9 तथा रिसाइकल की जाने वाली बोतलें.

  • सुविधाजनक इंक मैनेजमेंट के साथ स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स इंक सेंसर की मदद से इंक का लेवल आसानी से पता किया जा सकता है

कीमतें

  • एचपी स्मार्ट टैंक 580, 18,848 रुपये

  • एचपी स्मार्ट टैंक 520, 15,980 रुपये

  • एचपी स्मार्ट टैंक 210, 13,326 रुपये


Edited by रविकांत पारीक