हरियाणवी और राजस्थानी कंटेंट बनाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म STAGE ने जुटाई 40 करोड़ रुपये की फंडिंग
January 03, 2023, Updated on : Tue Jan 03 2023 09:16:51 GMT+0000

- +0
- +0
डायलेक्ट स्थित हाइपरलोकल ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज
ने 40 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व ब्लूम वेंचर्स ने किया. इससे पहले कंपनी ने 31 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है, जिसके साथ ही कंपनी का कुल कैपिटल 71 करोड़ रुपये है.इस राउंड में एनबी वेंचर्स
, ढोलकिया वेंचर्स , टीएसएम वेंचर्स, वीफाउंडरसर्कल, मुंबई एंजल्स , टरमैक वेंचर्स, टेलविंड वेंचर्स , लॉन्गटेल वेंचर्स, लेट्स वेंचर्स और एंजललिस्ट भी शामिल हुए. इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लेने वाले मौजूदा निवेशक बेटर कैपिटल , आईपीवी , टीसीए , वेंचर्स कैटालिस्ट थे.स्टेज साल 2019 में हरयाणवी कंटेंट के साथ शुरू हुआ था. फिलहाल इसके 2 लाख 25 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स थे और 25 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हर महीने जुड़ते हैं.
STAGE ने हरियाणवी में अखाड़ा, ग्रुप-डी, कॉलेज कांड, ओप्री पराई आदि सहित कई हिट वेब सीरीज़ का निर्माण किया है. इस मजबूत उत्पाद बाजार में फिट और ग्राहकों के प्यार के दम पर, STAGE ने जून 2022 में राजस्थानी बोली लॉन्च की और इसके 10 हजार से अधिक ग्राहक हैं.
STAGE की स्थापना नवंबर 2019 में विनय सिंघल, शशांक वैष्णव, परवीन सिंघल और वायरल कंटेंट के निर्माण में पिछले अनुभव वाली एक टीम द्वारा की गई थी. उन्होंने इससे पहले WittyFeed का निर्माण किया था जो कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वायरल कंटेंट कंपनी थी.
Edited by Vishal Jaiswal
- +0
- +0