इग्नू में प्रवेश के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, अब इस तारीख तक जमा करा सकेंगे आवेदन
जयपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई सत्र 2020 के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं जबकि जून सत्र की परीक्षाएं 17 सितम्बर से होगी।
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण विद्यार्थियों के इग्नू कार्यक्रमों में प्रवेश लेने से वंचित रह जाने के मद्देनजर जुलाई सत्र 2020 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020 से बढ़ाकर 15 सितम्बर, 2020 कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी इग्नू कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए नजदीकी इग्नू अध्ययन केन्द्रों पर जाकर और इग्नू की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर ने सुविधा मुहैया करा रखी है।
डॉ. भाटिया ने बताया कि परीक्षा सत्र जून 2020 के लिए 17 सितम्बर, 2020 से विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में अंतिम वर्ष तथा अंतिम सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों की परीक्षा प्रस्तावित है। जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा की डेटशीट अपलोड कर दी जाएगी।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)