इमरान हाशमी के बेटे अयान को मिली कैंसर से मुक्ति, कैंसर से लड़ने वालों को दिया हौसला
इमरान हाशमी का बेटा अयान बीते पांच सालों से कैंसर से जंग लड़ रहा था। अयान का जन्म फरवरी 2010 में हुआ था और जन्म के तीन साल बाद ही 2014 में कैंसर का पता चला। अयान को किडनी में ट्यूमर था।
बॉलिवुड कलाकार और चर्चित अभिनेता इमरान हाशमी के नन्हें बेटे अयान ने कैंसर से जंग जीत ली है। अपने ट्विटर हैंडल पर इमरान हाशमी ने बेटे की तस्वीरें पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी। अयान बीते पांच सालों से कैंसर से जंग लड़ रहा था। अयान का जन्म फरवरी 2010 में हुआ था और जन्म के तीन साल बाद ही 2014 में कैंसर का पता चला। अयान को किडनी में ट्यूमर था।
इमरान हाशमी ने अपनी एक किताब में अपने बेटे के साथ गुजरने वाली दास्तां को बयां किया है। हालांकि अब जब उनका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस सामान्य जिंदगी में लौट आया है तो उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और दुआ करने वालों को तहे दिल से शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, 'आज पांच साल बाद अयान को कैंसर मुक्त घोषित किया गया। यह एक लंबा सफ रहा। हमारे लिए दुआ करने वालों को शुक्रिया।'
उन्होंने आगे लिखा, 'कैंसर से जंग लड़ने वाले सभी लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं, दुआओं और भरोसे में काफी ताकत होती है। आप इस जंग से जीत सकते हैं।' इमरान हाशमी ने अपने पोस्ट के साथ अपने बेटे की कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। इमरान हाश्मी ने साल 2006 में परवीन शाहनी से शादी की थी। 3 फरवरी 2010 को दोनों अयान को जन्म दिया था।
इमरान हाशमी ने अपने बेटे के संघर्ष पर बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर एक किताब भी लिखी है जिसका शीर्षक है, किस ऑफ लाइफ: कैसे एक सुपरहीरो और मेरे बेटे ने दी कैंसर को मात। इस बुक में घातक कैंसर बीमारी के बारे में विस्तार से बताया गया है। 39 वर्षीय अभिनेता इमरान हाशमी अब चीट इंडिया फिल्म में नजर आएंगे जो कि अगले शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: कभी पानी को तरसने वाले किसान साल में उगा रहे तीन फ़सलें, इस एनजीओ ने बदली तस्वीर