42 देशों को रक्षा सामग्री निर्यात कर रहा है भारत, अमेरिका समेत कई बड़े देशों के नाम शामिल
विश्व के सबसे बड़े रक्षा उत्पाद आयातकों में से एक भारत देश अब बड़े निर्यातक की भूमिका की तरफ भी कदम आगे बढ़ा रहा है।
भारत विश्व के सबसे बड़े हथियार आयातक देशों में से एक है। हथियारों का बड़े पैमाने पर आयात देश की अर्थव्यवस्था पर भी अपना प्रभाव छोड़ता है, लेकिन अब देश आयुध के आयात और निर्यात के बीच संतुलन बनाने की ओर अपने कदम बड़ी तेजी से बढ़ा रहा है।
देश में बने हथियारों की सप्लाई अब वैश्विक स्तर के बड़े निर्यातकों को भी की जा रही है। इस सूची में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड और स्वीडन जैसे देशों के नाम शामिल हैं। भारत इन अभी कुल 42 देशों को रक्षा सामग्री निर्यात कर रहा है।
कतर, लेबनान, इराक़, इक्वाडोर और जापान जैसे देशों को भारत बॉडी प्रोटेक्टिंग उपकरण निर्यात कर रहा है। यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने सोमवार को राज्यसभा में दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश में रक्षा उत्पादों के निर्माण को लेकर लगातार पहल कर रहे हैं, लेकिन साल 2019 में सामने आए आंकड़ों के अनुसार भारत सऊदी अरब के बाद विश्व का सबसे बड़ा रक्षा उत्पाद निर्यातक है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए डिफेंस एक्स्पो में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी देश और विदेश की 1 हज़ार से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया था। एक्स्पो में 40 विदेशी प्रतिनिधिमण्डल भी शामिल हुए थे।
डिफेंस एक्स्पो में भी प्रधानमंत्री ने विदेशी निर्माताओं से भारत आकर बेस स्थापित करने की अपील की थी। प्रधानमंत्री के अनुसार सरकार देश में निवेश को लेकर माहौल को अनुकूल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री ने डिफेंस एक्स्पो में कहा था कि साल 2014 में उनके सत्ता में आने के समय देश सिर्फ 2 हज़ार करोड़ रुपये कीमत के रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रहा था, लेकिन बीते दो सालों में यह आंकड़ा 17 हज़ार करोड़ तक पहुँच गया है और अगले पाँच सालों में सरकार इसे 35 हज़ार करोड़ तक ले जाना चाहती है।