भारतीय डाक ने 38926 ग्रामीण डाक सेवकों के लिए निकालीं भर्तियां
वैकेंसी अलग-अलग सर्किल्स में हैं. पात्र अभ्यर्थी का चयन, सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.
भारतीय डाक (India Post) में नौकरी का मौका निकला है। इंडिया पोस्ट ने 38926 ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती BPM/ABPM/Dak Sevak के तौर पर होगी. वैकेंसी अलग-अलग सर्किल्स में हैं. जैसे- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मूकश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्टर्न, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल. वैकेंसी से जुड़ीं कुछ डिटेल इस तरह हैं-
आवेदन की आखिरी तारीख: 5 जून 2022
वेतनमान: ग्रामीण डाक सेवकों को टाइम रिलेटेड कंटीन्युइटी अलाउंस (TRCA) के तौर पर भुगतान किया जाएगा. विभिन्न कैटेगरी के लिए मिनिमम TRCA इस तरह है-
BPM यानी ब्रांच पोस्ट मास्टर: 12000 रुपये
ABPM यानी असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर/डाक सेवक: 10000 रुपये
आयु सीमा: 18 से लेकर 40 वर्ष तक
शैक्षणिक योग्यता: - गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास
-कैंडिडेट जिस सर्किल में भर्ती के लिए अप्लाई कर रहा है, वहां की स्थानीय भाषा उसने 10वीं कक्षा तक विषय के तौर पर पढ़ी हो.
एप्लीकेशन फीस: महिला, एससी/एसटी कैंडिडेट/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट और ट्रान्सवुमन को छोड़कर अन्य सभी के लिए 100 रुपये
चयन प्रक्रिया: पात्र अभ्यर्थी का चयन, सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.
विज्ञापन: इस भर्ती के आधिकारिक विज्ञापन से जुड़ी डिटेल्स को देखने के लिए यहां क्लिक करें
महत्वपूर्ण लिंक: ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें
आप YourStory हिन्दी के दैनिक कॉलम "वेकेंसी" में, देशभर से हाल ही में जारी की गई शीर्ष सरकारी नौकरियों के लिए रिक्तियों की जानकारी पा सकते हैं, और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। हमसे जुड़े रहें।