भारत की ड्रोन मैन्युफैक्चरर कंपनी ideaForge ने अमेरिकी बाजार में रखा कदम
भारतीय ड्रोन निर्माण कंपनी ideaForge अमेरिकी ड्रोन बाजार में ऐसे समय में प्रवेश कर रही है जब वहां चीन में बने ड्रोन को खरीदने को लेकर अनिच्छा है.
भारतीय ड्रोन निर्माता कंपनी
के सीईओ अंकित मेहता ने कहा कि भारत के ड्रोन उद्योग ने पिछले 10 वर्षों में बड़ी छलांग लगाई है और कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद इसमें तेजी आई है. भारतीय ड्रोन निर्माण कंपनी आइडियाफोर्ज अमेरिकी ड्रोन बाजार में ऐसे समय में प्रवेश कर रही है जब वहां चीन में बने ड्रोन को खरीदने को लेकर अनिच्छा है.मेहता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारतीय ड्रोन उद्योग ने भारत सरकार के अनुकूल परिवेश के साथ पिछले 10 वर्षों में बड़ी छलांग लगाई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद से इस क्षेत्र में तेजी आई है.
मेहता ने कहा, "मुझे लगता है कि वैश्विक महामारी से पहले ड्रोन के संबंध में नियम और कानून काफी सख्त थे. इससे पहले वे उपयोग तथा तैनाती के मामले में बहुत अधिक लचीलेपन की अनुमति नहीं देते थे." उन्होंने कहा, "वैश्विक महामारी के बाद से टेक्नोलॉजी को अपनाने का रास्ता खुला… अब लोग यथासंभव अधिक से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसलिए हम टेक्नोलॉजी को अपनाने की प्रबल इच्छा रखते हैं. हम ऐसा करने के लिए बहुत अधिक नियामक समर्थन देख रहे हैं."
मेहता देश में विभिन्न प्रकार के ड्रोन निर्यात करने के लिए अमेरिका के विभिन्न शहरों की यात्रा कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को वह यहां वाशिंगटन डीसी पहुंचे. उन्होंने कहा कि आइडियाफोर्ज भारत में प्राप्त अनुभव को अमेरिकी बाजार में अपने साथ ला सकता है. मुंबई आईआईटी के एक समूह ने 2007 में आइडियाफोर्ज की स्थापना की थी.
Edited by रविकांत पारीक