Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

भारत सरकार ने ई-स्पोर्ट्स को दी मान्यता, मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में होगी गिनती

राष्ट्रपति की अधिसूचना (23 दिसंबर को जारी) के बाद आईटी मंत्रालय ऑनलाइन गेमिंग संबंधी मसलों पर नोडल एजेंसी होगा और खेल मंत्रालय को अपने विषयों में इसे शामिल करना होगा.

भारत सरकार ने ई-स्पोर्ट्स को दी मान्यता, मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में होगी गिनती

Wednesday December 28, 2022 , 3 min Read

ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए मंगलवार का दिन काफी खुशियों भरा रहा. दरअसल केंद्र सरकार ने मंगलवार को ई-स्पोर्ट्स को आधिकारिक मान्यता देकर उसे देश की प्रमुख खेल विधाओं में शामिल कर लिया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान की धारा 77 के प्रावधान तीन में मिले अधिकारों का प्रयोग करके ई स्पोर्ट्स से संबंधित नियमों में बदलाव किया. साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स और खेल मंत्रालय से ई-स्पोटर्स को मल्टी स्पोर्ट्स आयोजनों में शामिल करने के लिए कहा.

जकार्ता एशियाई खेल 2018 में ई-स्पोर्ट्स को डेमोस्ट्रेशन स्पोर्ट्स के रूप में शामिल किए जाने के बाद से इसे मल्टी डिसिप्लिन इवेंट्स का हिस्सा बनाने की लगातार मांग उठ रही थी.

राष्ट्रपति की अधिसूचना (23 दिसंबर को जारी) के बाद आईटी मंत्रालय ऑनलाइन गेमिंग संबंधी मसलों पर नोडल एजेंसी होगा और खेल मंत्रालय को अपने विषयों में इसे शामिल करना होगा.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भी ई खेलों को बढ़ावा दे रही है. इसी कवायद में अगले साल जून में सिंगापुर में पहला ओलंपिक ई स्पोर्ट्स सप्ताह भी मनाया जायेगा.

 

22 जून से 25 तक होने वाले इस फेस्टिवल में वर्चुअल स्पोर्ट्स- हाईब्रिड फिजिकल और सिमुलेटेड स्पोर्ट्स के अलावा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी शोकेस की जाएंगी. इसके अलावा इवेंट में पैनल डिस्कशन और एजुकेशन सेंशन भी रखें जाएंगे.

 

भारतीय डीओटीए टू टीम ने बर्मिंघम में अगस्त में हुई पहली राष्ट्रमंडल ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक जीता था. अगले साल चीन में होने वाले एशियाई खेलों में ई खेलों का पदार्पण होगा.

ईस्पोट्स को मेनलाइन स्पोर्ट्स की मान्यता मिलने पर ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर और एशियन ईस्पोर्ट्स फेडरेशन के वाइस प्रेजिडेंट लोकेश सूजी ने कहा, 'इंडस्ट्री की मेहनत आखिर रंग लाई. हम बहुत लंबे समय से ईस्पोर्ट्स और आईगेमिंग के बीच अंतर को समझाने की कोशिश कर रहे थे ये उन्हीं कोशिशों का फल है.

हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. इससे इंडस्ट्री में निवेश के ढेरों अवसर खुलेंगे. अब हमें युवा ईस्पोर्ट्स एथलीट्स के लिए एक इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रेनिंग फैसिलिटी के साथ कोचिंग के भी इंतजाम करने होंगे.

वो दिन दूर नहीं जब ईस्पोर्ट्स को भी क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबॉल जैसे लीग में गिना जाएगा. ईस्पोर्ट्स भी उसी लेवल से स्केल होगा, इसके भी उतने ही बड़ी संख्या में फैन्स होंगे, वैसा ही क्रेज होगा.'

आपको बता दें कि ई-स्पोर्ट्स (eSports) का पूरा नाम 'इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स' है. एक तरह से हम इसे डिजिटल गेम भी कह सकते हैं. कोई भी एक ऐसा खेल जिसमें मल्टीप्लेयर खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं, ई-स्पोर्ट बन सकता हैं.