इंजीनियरिंग के लिए IIT-दिल्ली दुनिया के टॉप 50 इंस्टीट्यूशंस में हुआ शुमार, QS की है रैंकिंग
QS एक ब्रिटिश कंपनी है, जो दुनिया भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती है.
हाइलाइट्स
- QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स बाई सब्जेक्ट 2023 जारी
- भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों के 44 कोर्स टॉप 100 में शामिल
- रैंकिंग्स के 13वें एडिशन के लिए 66 भारतीय विश्वविद्यालयों पर किया गौर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT or Indian Institute of Technology)-दिल्ली, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दुनिया के शीर्ष 50 संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है. क्वाकारेली साइमंड्स (क्यूएस) की ओर से 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स बाई सब्जेक्ट 2023 जारी की गई है. भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न विषयों में प्रस्तुत किए जाने वाले 44 पाठ्यक्रमों को वैश्विक स्तर पर शीर्ष 100 पाठ्यक्रमों की सूची में शामिल किया गया है. पिछले वर्ष 35 पाठ्यक्रम इस सूची में शामिल थे.
Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस बार की रैंकिंग्स में जिन भारतीय यूनिवर्सिटीज का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व देखा गया, उनमें दिल्ली विश्वविद्यालय (27 एंट्रीज), IIT बॉम्बे (25 एंट्रीज), और IIT-खड़गपुर (23 एंट्रीज) शामिल हैं.
सब्जेक्ट के आधार पर क्या रही रैंकिंग
सब्जेक्ट रैंकिंग के लिए QS ने इंस्टीट्यूशंस को इंडीविजुअल प्रोग्राम्स के आधार पर रैंकिंग दी और उनकी तुलना दुनिया के दूसरे प्रोग्राम्स से की. बयान में कहा गया कि इस बार की सब्जेक्ट रैंकिंग के लिए यूनिवर्सिटीज को 5 व्यापक क्षेत्रों- इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी, आर्ट्स व ह्यूमैनिटीज, लाइफ साइंसेज व मेडिसिन, नेचुरल साइंस व सोशल साइंसेज और मैनेजमेंट में रैंक किया गया.
भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों ने कंप्यूटर साइंस, केमिस्ट्री, बायोलॉजिकल साइंसेज, बिजनेस स्टडीज और फिजिक्स के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. आईआईटी-बॉम्बे ने गणित में 92वां स्थान हासिल करके दुनिया के शीर्ष 100 में स्थान बनाया है. यह पिछली बार से 25 रैंकिंग का सुधार है. इसी तरह आईआईटी-कानपुर ने इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक की पढ़ाई के मामले में 87वां और कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स की पढ़ाई में 96वां स्थान हासिल किया है. आईआईटी-खड़गपुर कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स के लिए 94वें और आईआईटी-मद्रास गणित के लिए 98वें स्थान पर है.
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स का 13वां एडिशन
क्यूएस एक ब्रिटिश कंपनी है, जो दुनिया भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती है. यह रैंकिंग 54 शैक्षणिक विषयों और पांच व्यापक संकाय क्षेत्रों में दुनिया भर के 93 स्थानों में 1,594 विश्वविद्यालयों में छात्रों द्वारा लिए गए 15,700 से अधिक इंडीविजुअल प्रोग्राम्स के प्रदर्शन पर स्वतंत्र तुलनात्मक विश्लेषण प्रदान करती है. क्यूएस ने इस बार अपनी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के 13वें एडिशन के लिए कुल 66 भारतीय विश्वविद्यालयों पर गौर किया. इनमें कुल मिलाकर 355 एंट्रीज देखी गईं.
Edited by Ritika Singh