इस जेल के भीतर खेती कर मनोवैज्ञानिक रूप से स्वस्थ हो रहे हैं कैदी
देश की जेलों में यूं तो कैदियों के लिए काम की व्यवस्था की जाती है, जिसके एवज में उन्हे मेहनताना भी दिया जाता है।
अपराध के बाद सजा पाये कैदियों के लिए जेल में उनके सुधार की उम्मीद से उन्हे रखा जाता है, हालांकि जब जेल प्रशासन खुद इस बात को गंभीरता से लेता है तो कैदियों के लिए भी यह आसान हो जाता है और उनमें सुधार नज़र आने लगता है। ऐसा ही कुछ उड़ीसा की एक जेल में भी हुआ है।
उड़ीसा की नयागढ़ जेल परिसर के भीतर एक सब्जियों का बागान स्थापित किया है, जिसकी देख-रेख का जिम्मा कैदियों के पास ही है।
इसकी तस्वीरें न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। एएनआई से बात करते हुए जेल के सुप्रीटेंडेंट उमेश चंद्रबलबंतराय ने कहा, “जब किसी व्यक्ति को दोषी ठहराया जाता है, तब वह मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित होता है। जब वे जेल के बगीचे में लगे होते हैं तो उन्हे कुछ फायदा मिलता है।”
एएनआई ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें कैदी बगीचे में काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। ट्वीट पर कमेन्ट करते हुए लोग जेल प्रशासन के इस कदम की भी भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं।
गौरतलब है देश की जेलों में यूं तो कैदियों के लिए काम की व्यवस्था की जाती है, जिसके एवज में उन्हे मेहनताना भी दिया जाता है।