हादसे में एक पैर खोने के बाद एक पैर पर डांस करके वायरल हुई ये लड़की, यूट्यूब पर हैं हजारों सब्सक्राइबर
‘कुछ कर दिखाने का जज्बा सीने में जलाए रखा है, हालात कैसे भी हो कदमों को मंजिल की ओर बढ़ाए रखा है।’ ये पंक्तियां आज पूरी तरह से झारखंड के धनबाद में रहने वाली इस लड़की पर चरितार्थ होती नजर आती हैं।
अपने सपनों को पूरा करने की जिद ने रेखा मिश्रा को आज ‘वन लेग डांसर’ नाम से एक खास पहचान दिलाई है। फिल्मी गानों पर उनके एक पैर पर नाचते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं।
रेखा बचपन से ही डांसर बनना चाहती थीं। लेकिन, रोड एक्सीडेंट में उन्होंने अपना एक पैर खो दिया। इस हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया। हालांकि, इतनी बड़ी ठोकर लगने के बाद भी उन्होंने अपने सपनों का पीछा नहीं छोड़ा। रेखा घर के सारे काम भी एक पैर की बदौलत ही करती हैं।
यूट्यूब पर हो चुके हैं हजारों फॉलोवर
रेखा मिश्रा मूलरूप से झारखंड राज्य के धनबाद शहर में बलिया प्रखण्ड के अंतगर्त आने वाले बिरसिंह ग्राम पंचायत में स्थित एक छोटे गांव शीतलपुर की रहने वाली हैं। पिता पेशे से मजदूर हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पांच साल रेखा ने सड़क हादसे में अपना एक पैर खो दिया,जिस कारण चलना-फिरना काफी मुश्किल हो गया था। कुछ दिनों बाद उन्होंने बैसाखी के सहारे धीरे-धीरे चलना शुरू किया। इस नई शुरुआत के बाद रेखा ने खुद को मायूस नहीं होने दिया और अपने सपनों को पूरा करने के लिए फिर से डांस करना शुरू किया।
एक इंटरव्यू में वह कहती हैं, “वैसे तो मैं बचपन से ही डांस करती थी। लेकिन, इस हादसे के बाद मैंने अपनी इस स्किल को और निखरना शुरू किया। क्योंकि जॉब और पढ़ाई तो सभी करते हैं। मैं अपनी लाइफ में कुछ ऐसा करना चाहती हूँ, जिससे दुनियाभर के लोग मुझे जानें।”
रेखा की उम्र अभी करीब 19 वर्ष है। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक खुद का चैनल बनाया है,जिसमें वह अपने सभी डांस अपलोड करती रहती हैं। इस चैनल के करीब 2 हजार से ज्यादा लोग जुड़े चुके हैं। इसके अलावा चैनल पर लगभग ढाई लाख से अभी अधिक व्यूज हैं।
बड़े मंचों में डांस करने की है ख्वाहिश
रेखा मिश्रा धनबाद के एसएसएलएनटी कॉलेज से बीएससी कर रही हैं। हाल ही में कॉलेज में हुए एक कार्यक्रम में भी उन्होंने अपनी नृत्य कौशल की प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन माध्यम से किया था। वह डांस इंडिया डांस, इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे बड़े मंचों में अपना हुनर दिखाना चाहती हैं।
एक साक्षात्कार में वह बताती हैं कि, "मेरे पिता का हमेशा से ही एक गाड़ी का सपना रहा है। मैं उनके इस सपने को पूरा करना चाहती हूं। इसके लिए मुझे फिर चाहे कितनी ही मेहनत न करनी पड़े।”
Edited by Ranjana Tripathi