जीत के जश्न में पैसा बहाने की जगह इस सांसद ने बच्चों के लिए खरीदी कॉपियां
भारतीय राजनीति में जब भी कोई पार्टी चुनाव जीतती है तो काफी धूमधाम से जीत का जश्न मनाया जाता है। विजयी पार्टी के नेता और समर्थक पार्टी कार्यालय में नाचते गाते हैं, गुलदस्ते, फूल माला और मिठाइयों का दौर चलता है। चुनाव जीतने के बाद खुशी मनाना स्वाभाविक है, लेकिन हमारे नेता ये नहीं सोचते कि जहां समाज में गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए मुश्किल आन पड़ती हो और बच्चों को ठीक से पढ़ाई नहीं मिल पाती हो वहां पर ऐसे जश्न में पैसे बर्बाद करना कहां की समझदारी है। हाल ही में संपन्न हुए लोक सभा चुनाव में तेलंगाना में बीजेपी सांसद जी किशन रेड्डी ने एक नजीर पेश की है।
17 वीं लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट पर विजय हासिल करने वाले किशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने समर्थकों से भी आग्रह किया कि वे जब मिलने आएं तो अपने साथ शॉल और गुलदस्ते के बजाय कॉपी किताब खरीदकर लाने का आग्रह किया। दरअसल किशन इन कॉपी किताबों को गरीब बच्चों में दान करना चाहते थे।
किशन का आइडिया उनके समर्थकों को भी काफी पसंद आया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और स्व-सहायता समूह की महिलाएं सांसद के कार्यालय में इकट्ठा हुईं। वे सब अपने साथ नई क़ॉपियां खरीदकर लाए थे। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार संसद के नए सदस्य किशन ने इस तरह से 8,000 से अधिक कॉपियां इकट्ठा कर ली हैं। अब नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही तेलंगाना के सरकारी स्कूल के छात्रों को इन कॉपियों को बच्चों में बांट दिया जाएगा।
ग्रेटर हैदराबाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी किशन के प्रयासों में योगदान देने के लिए सांसद से मुलाकात की। द न्यूज मिनट ने राजेश के हवाले से कहा, "देश के हर नेता को किशन को एक रोल मॉडल के रूप में लेना चाहिए और गरीबों की मदद करने के लिए ऐसे नेक काम करते रहने चाहिए।"
किशन के इस विचार के पीछे उन बच्चों की मदद करना था, जिनके अभिभावक उन्हें कॉपी किताब मुहैया कराने में असमर्थ होते हैं। हैदराबाद के अंबरपेट उपनगर के तीन बार के बीजेपी विधायक किशन ने बार फैसला कर लिया था कि कॉपी किताबों की कमी के चलते किसी बच्चे की पढ़ाई न बाधित होने पाए।
इस बार लोकसभा चुनावों में भाजपा ने तेलंगाना के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में से चार सीटों पर विजय हासिल की। किशन ने सिकंदराबाद सीट पर टीआरएस पार्टी के तलसानी साई किरण को हराकर 62,114 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की।