InsuranceDekho ने IRSS के फाउंडर कुलदीप त्रिवेदी और उनकी टीम को ऑनबोर्ड किया

नई टीम भारत में बीमा की खरीदी और बिक्री को लोकतांत्रिक बनाने और हर भारतीय को बीमित करने के इंश्‍योरेन्‍सदेखो के दृष्टिकोण से जुड़ी है. इंश्‍योरेन्‍सदेखो का लक्ष्‍य है भारत के हर कोने तक पहुँचना और कंपनी 2023 के अंत तक भारत के हर पिन-कोड में पहुँचते हुए 2 लाख पार्टनर्स बनाना चाहती है.

InsuranceDekho ने IRSS के फाउंडर कुलदीप त्रिवेदी और उनकी टीम को ऑनबोर्ड किया

Saturday April 22, 2023,

3 min Read

भारत की अग्रणी इंश्‍योरटेक कंपनी InsuranceDekho ने हाल ही में दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे बड़ी इंश्‍योरटेक सीरीज ए फंडिंग में 150 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी और अब कंपनी ने IRSS के फाउंडर कुलदीप त्रिवेदी तथा उनकी टीम को अपने साथ शामिल किया है. कुलदीप उद्योग के अनुभवी हैं, जिन्‍हें पश्चिम भारत में बीमा वितरण का 25 साल से ज्‍यादा का अनुभव है. कुलदीप को कई अभिनव बीमा वितरण उपक्रमों का श्रेय जाता है, जिनमें गुजरात राज्‍य में सबसे बड़ा संस्‍थागत बीमा वितरक शामिल है. इस टीम के द्वारा इंश्‍योरेन्‍सदेखो अपने वितरण तंत्र को मजबूती दे सकेगी और पश्चिम भारत के महत्‍वपूर्ण बीमा बाजार में तेजी से पैठ बढ़ाएगी. श्री कुलदीप इंश्‍योरेन्‍सदेखो की मुख्‍य नेतृत्‍व टीम में शामिल होंगे.

नई टीम भारत में बीमा की खरीदी और बिक्री को लोकतांत्रिक बनाने और हर भारतीय को बीमित करने के इंश्‍योरेन्‍सदेखो के दृष्टिकोण से जुड़ी है. इंश्‍योरेन्‍सदेखो का लक्ष्‍य है भारत के हर कोने तक पहुँचना और कंपनी 2023 के अंत तक भारत के हर पिन-कोड में पहुँचते हुए 2 लाख पार्टनर्स बनाना चाहती है.

वित्‍त–वर्ष 2022 तक भारत का बीमा बाजार 131 बिलियन डॉलर का था और पिछले दो दशकों में इसमें 17% की सीएजीआर दर से वृद्धि हुई है. ऐसा अनुमान है कि यह उद्योग ‘2047 तक सभी के लिये बीमा’ के आईआरडीएआई चेयरमैन डॉ. पांडा के सपने के अनुसार भविष्‍य में सराहनीय बढ़ोतरी जारी रखेगा. 2022-23 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत 2032 तक जर्मनी, कनाडा, इटली और दक्षिण कोरिया से आगे निकलकर शीर्ष छह बीमा बाजारों में से एक के रूप में उभरेगा. 

इंश्‍योरेन्‍सदेखो के को-फाउंडर एवं सीईओ अंकित अग्रवाल ने कहा, “’हम इंश्‍योरेन्‍सदेखो परिवार में कुलदीप त्रिवेदी और उनकी टीम का स्‍वागत करते हुए उत्‍साहित हैं. इस टीम का और हमारा सपना एक है, बीमा तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाना और हर भारतीय को बीमित करना. कुलदीप, उनकी टीम और उनका पार्टनर नेटवर्क इंश्‍योरेन्‍सदेखो की पहुँच को काफी तेजी प्रदान करेगा और पश्चिम भारत में हमारे प्रस्‍ताव को बहुत मजबूत करेगा.”

IRSS के फाउंडर कुलदीप त्रिवेदी ने कहा, “इंश्‍योरेन्‍सदेखो हमेशा से हमारे लिये एक प्रेरणा रही है और हम आखिरकार इस सम्‍मानित परिवार का हिस्‍सा बनकर बहुत खुश हैं. विगत कुछ वर्षों में हमने गुजरात के लोगों को सर्वश्रेष्‍ठ बीमा उत्‍पादों की पेशकश के लिये निरंतर काम किया है. इंश्‍योरेन्‍सदेखो के मजबूत टेक्‍नोलॉजी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, बीमाकर्ताओं के साथ सम्‍बंधों और प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियों के साथ, हम पश्चिम भारत में अपनी पहुँच को और बढ़ाने के साथ ही अपने ग्राहकों को बेहतर महत्‍व तथा सुविधा देना चाहते हैं.”

कुलदीप त्रिवेदी और उनकी टीम को शामिल किया जाना वितरण को बढ़ाते हुए और बीमा खरीदने की बाधाओं को हटाते हुए बीमा के सेक्‍टर को लोकतांत्रिक बनाने के इंश्‍योरेन्‍सदेखो के विजन के अनुरूप है. इंश्‍योरेन्‍सदेखो ऐसे अभिनव बीमा समाधान प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है, जो हर भारतीय की उभरती आवश्‍यकताओं को पूरा करें. अपने मजबूत टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म से सक्षम इंश्‍योरेन्‍सदेखो 1350+ कस्‍बों में मौजूद है और भारत में 98% पिन कोड्स को कवर करती है. इंश्‍योरेन्‍सदेखो ने अब तक 55 लाख भारतीयों को बीमित किया है और आज यह हर मिनट 10¹ भारतीयों का सफलतापूर्वक बीमा कर रही है.

यह भी पढ़ें
IPO Alert: अगले हफ्ते मार्केट में आएगा Mankind Pharma का IPO, जानें शेयरों की कीमत...


Edited by रविकांत पारीक