Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

इंश्योरटेक स्टार्टअप InsuranceDekho ने Verak का अधिग्रहण किया

इंश्योरटेक स्टार्टअप InsuranceDekho ने Verak का अधिग्रहण किया

Wednesday April 05, 2023 , 3 min Read

InsuranceDekho के फाउंडर और सीईओ अंकित अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि इंश्योरटेक स्टार्टअप ने मुंबई की एसएमई बीमा वितरण कंपनी Verak का अधिग्रहण किया है.

Verak के अधिग्रहण के बारे में जानकारी देने के लिए InsuranceDekho के फाउंडर और सीईओ ने लिंक्डइन का सहारा लिया. अग्रवाल ने कहा, "इसकी स्थापना के बाद से, Verak के पास एक ठोस नींव है और अप्रयुक्त माइक्रो-बिजनेस बीमा योजना में प्रवेश किया है, जिससे छोटे दुकानदारों को पहली बार बीमा छत्र के नीचे लाया गया और हर महीने 30 प्रतिशत एमओएम प्रीमियम वृद्धि दर्ज की गई."

अग्रवाल ने कहा, "इस अधिग्रहण के साथ, InsuranceDekho की इस तेजी से बढ़ते बाजार में मजबूत पकड़ होगी और एसएमई बीमा वर्टिकल और माइक्रो-बिजनेस बीमा योजनाओं में मजबूत उपस्थिति होगी."

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Verak की टीम इसे ज्वॉइन करेगी, जिसमें इसके फाउंडर राहुल माथुर भी शामिल हैं, जिन्होंने यूके में लाका इंश्योरेंस और एक्सेंचर में काम किया है.

माथुर के बारे में बात करते हुए, InsuranceDekho के सीईओ ने कहा, “राहुल के पास भारत और दुनिया भर की कंपनियों में काम करने का अनुभव होने, बीमा क्षेत्र में एक मजबूत वंशावली है. ईश और मैं दोनों उस जुनून के कायल हैं जो वह मेज पर लाते हैं."

अग्रवाल ने आगे कहा, "आगे बढ़ते हुए, हम अपने कारोबार का विस्तार करने के तरीकों का पता लगाएंगे और अपने ग्राहकों को उनके जीवन को और बेहतर बनाने के लिए सर्विस प्रोटफोलियो का विस्तार करेंगे."

इस साल फरवरी में, भारतीय इंश्योरटेक कंपनी ने इक्विटी और डेट के मिश्रण से एक फंडिंग राउंड में 150 मिलियन डॉलर जुटाए. यह एक भारतीय इंश्योरटेक कंपनी द्वारा अब तक की सबसे बड़ी सीरीज ए राउंड थी. गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट और टीवीएस कैपिटल फंड्स ने इक्विटी दौर का नेतृत्व किया. इन्वेस्टकॉर्प, अवतार वेंचर्स और लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स ने भी फंडिंग राउंड में भाग लिया.

2016 में अंकित अग्रवाल और ईश बब्बर द्वारा स्थापित, InsuranceDekho कार बेचने वाली यूनिकॉर्न CarDekho की बीमा शाखा है. इंश्योरटेक स्टार्टअप ने अपनी स्थापना के बाद से एक महत्वपूर्ण प्रीमियम वृद्धि दर्ज की है. स्टार्टअप का लक्ष्य मार्च 2023 तक ₹3,500 करोड़ की वार्षिक प्रीमियम रन रेट हासिल करना है.

वर्तमान में, कंपनी का पदचिह्न भारत में 98% पिन कोड को कवर करने वाले 1,300 से अधिक शहरों में है. स्टार्टअप का लक्ष्य देश में 100% पकड़ करना भी है.

बता दें कि, बीते साल जून में, देसी कंसल्टेंसी फर्म रेडसीर (Redseer) द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में ओवरऑल इंश्योरेंस मार्केट 131 अरब डॉलर का था. इसके वित्त वर्ष 2026 तक 222 अरब डॉलर तक पहुंचने के आसार हैं. यह 13 फीसदी की CAGR (compound annual growth rate) से बढ़ रहा है. इसमें से इंश्योरटेक मार्केट 2 अरब डॉलर (2021 तक) का है और वित्त वर्ष 2026 तक इसके 13 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें
PhonePe ने ONDC प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया Pincode ऐप, जानिए खास बातें...