Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

इंश्योरटेक स्टार्टअप Square Insurance ने प्री-सीरीज A फंडिंग राउंड में जुटाए 25 करोड़ रुपये

Square Insurance की स्थापना साल 2017 में राकेश कुमार ने की थी. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Negen Capital, Bizdateup के साथ-साथ Jaipur rugs और Warmup ventures के फाउंडर योगेश चौधरी और Jaipur Stones के मालिक प्रशांत कोठारी जैसे प्रमुख निवेशकों ने किया.

इंश्योरटेक स्टार्टअप Square Insurance ने प्री-सीरीज A फंडिंग राउंड में जुटाए 25 करोड़ रुपये

Thursday August 01, 2024 , 4 min Read

जयपुर स्थित इंश्योरटेक स्टार्टअप Square Insuranceने अपने प्री-सीरीज A फंडिंग राउंड में ₹25 करोड़ ($3 मिलियन) जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Negen Capital, Bizdateup के साथ-साथ Jaipur rugs और Warmup ventures के फाउंडर योगेश चौधरी और Jaipur Stones के मालिक प्रशांत कोठारी जैसे प्रमुख निवेशकों ने किया. इस डील में ऋषि अग्रवाल के नेतृत्व वाली फर्म Cognihub Consultants ने सलाहकार की भूमिका निभाई.

यह फंडिंग Square Insurance के टेक इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने, संचालन को सुव्यवस्थित करने और ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए इसके AI-संचालित इंश्योरटेक प्लेटफ़ॉर्म को बढ़ाने में मददगार साबित होगी.

Square Insurance की स्थापना साल 2017 में राकेश कुमार ने की थी. इसे IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) से सर्टिफिकेट प्राप्त है.

Square Insurance द्वारा साझा किए गए एक बयान के अनुसार, फंडिंग का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की महत्वपूर्ण ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मवेशी बीमा के लिए टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग में लिया जाएगा. इसके अलावा, Square Insurance अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ मिलकर कस्टमाइज्ड माइक्रो-इंश्योरेंस प्रोडक्ट तैयार करने और फिनटेक और ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाने में निवेश करेगा. ये प्रयास इसकी पहुंच और प्रभाव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगे, जिससे कम सेवा वाले बाजारों में बीमा पहुंच में बदलाव आएगा.

Square Insurance के फाउंडर और एमडी राकेश कुमार ने हालिया फंडरेज़ पर बोलते हुए कहा, “यह फंडिंग टेक्नोलॉजी और पहुंच के माध्यम से इंश्योरेंस सेक्टर में क्रांति लाने के हमारे दृष्टिकोण का प्रमाण है. यह फंडिंग हमें अपनी पेशकशों को बढ़ाने और नए बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने में सक्षम बनाएगी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बीमा सुरक्षा महत्वपूर्ण है. हम इनोवेशन को बढ़ावा देने और अपने ग्राहकों को सार्थक समाधान देने के लिए इस निवेश का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

Square Insurance Team

Square Insurance की टीम

Negen Capital के फाउंडर नील बहल ने निवेश के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) शानदार विकास पथ पर है, और बीमा एक महत्वपूर्ण, unsaturated सेक्टर है जिसमें विकास के लिए महत्वपूर्ण गुंजाइश है. Square Insurance के साथ, हमारे पास एक दुर्लभ, बूटस्ट्रैप्ड और लाभदायक इंश्योरटेक कंपनी थी जिसने हमें आकर्षित किया. संस्थापकों का समृद्ध अनुभव और लाभदायक विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने हमें प्रभावित किया. हमें Square Insurance के साथ साझेदारी करने और उनकी विकास यात्रा में उनका समर्थन करने पर गर्व है.”

Bizdateup के को-फाउंडर मीत जैन ने कहा, “भारत का बीमा उद्योग एक गतिशील क्षेत्र है जो COVID-19 महामारी, जलवायु संकट और रूस-यूक्रेन संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए भी पर्याप्त वृद्धि का अनुभव कर रहा है. वर्तमान में, उद्योग सालाना 32-34% की प्रभावशाली दर से बढ़ रहा है. इसके अलावा, इस क्षेत्र ने विदेशी पूंजी विनियमों में सरकार की प्रगतिशील छूट से प्रेरित होकर लगभग 54,000 करोड़ रुपये (6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमें भारत के इंश्योरेंस सेक्टर में क्रांति लाने के लिए Square Insurance में जबरदस्त क्षमता दिखाई देती है. बीमा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता वास्तविक दुनिया में प्रभाव डालने वाले इनोवेटिव स्टार्टअप का समर्थन करने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है. हम इस यात्रा का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं और Square Insurance को नई ऊंचाइयों पर पहुंचते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.”

यह फंडिंग Square Insurance को इसके इनोवेशन और विस्तार के लक्ष्यों की ओर ले जाएगी, जिससे भारतीय बीमा उद्योग में उसकी अग्रणी स्थिति मजबूत होगी. आने वाले वर्ष में, कंपनी टियर 2 और टियर 3 शहरों में 25-30 नए ऑफिस खोलने की योजना बना रही है, जिससे बड़े ग्राहक आधार की सेवा करने की उसकी क्षमता बढ़ेगी. यह विस्तार चैनल पार्टनर्स और ग्राहकों दोनों के लिए इंश्योरेंस प्रोडक्ट तुलना और पोस्ट-पॉलिसी सेवाओं में सुधार करेगा, जिससे भारत भर में बीमा पहुँच को आसान बनाने के Square Insurance के मिशन को आगे बढ़ाया जा सकेगा.

(डिस्क्लेमर: हेडलाइन और तथ्यात्मक जानकारी में सुधार के साथ लेख को पुन:प्रकाशित किया गया है.)

यह भी पढ़ें
गांव में लोगों को नहीं पता था इंश्योरेंस का महत्व; राकेश कुमार ने खड़ी कर दी इंश्योरेंस कंपनी