इस खास मुद्रा में 1 हज़ार रुपये का निवेश आपको बना सकता था करोड़ों का मालिक, इसमें बड़े-बड़े सितारों ने भी लगाया है पैसा
अगर आपने साल 2010 में इस खास मुद्रा में महज 1 हज़ार रुपये का निवेश किया होता, तो आज आप करोड़ों रुपये के मालिक होते।
बिटकॉइन ने सामने आते ही अपनी कीमत के चलते सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जब बिटकॉइन की कीमतों में बड़ी तेजी के साथ उछाल देखा गया, तो हर कोई इसमें निवेश करना चाहता था। बिटकॉइन में निवेश करने वालों में उद्योगपतियों से लेकर फिल्मों से जुड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं।
हालांकि ऐसे आरोप भी लगते रहे हैं कि बिटकॉइन का उपयोग बड़े पैमाने पर गैर-कानूनी कामों में भी किया जाता है, लेकिन बावजूद इसके अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने बिटकॉइन की तारीफ करते हुए भविष्य को लेकर काफी संभावनाएं जताई हैं।
बिटकॉइन क्या है?
बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी (वर्चुअल करेंसी) है, जिसे उपयोगकर्ता बिचौलिये के बिना एक पीयर-टू-पीयर नेटवर्क पर भेज सकता है। साल 2008 में सातोषी नाकामोतो नाम के एक व्यक्ति/समूह ने बिटकॉइन ईजाद की। बिटकॉइन को कंप्यूटर आधारित तकनीक द्वारा जनरेट किया जाता है। बिटकॉइन सबके सामने पहली बार साल 2009 में आई। इसे शुरुआत में ‘माइनिंग’ के रिवार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। बिटकॉइन की सप्लाई लिमिट को 21 मिलियन यानी 2 करोड़ 10 लाख रखा गया है, यानी इसके बाद और अधिक बिटकॉइन का उत्पादन नहीं किया जाएगा।
बिटकॉइन की कीमत
साल 2009 में जब बिटकॉइन को लोगों के सामने लाया गया तो एक बिटकॉइन की कीमत महज 0.0009 डॉलर यानी लगभग 6 पैसे थी, हालांकि यह कीमत आधिकारिक नहीं थी। बिटकॉइन की कीमत में बदलाव ट्रैंज़ैक्शन पर निर्भर करती है। अब तक बिटकॉइन की सर्वाधिक कीमत 19 हज़ार 783 डॉलर (करीब14 लाख 82 हज़ार रुपये) तक जा चुकी है। वर्तमान में इसकी कीमत करीब 6,230 डॉलर (करीब 4 लाख 66 हज़ार) रुपये है। अगर आपने अक्टूबर 2010 में बिटकॉइन में 937 रुपये का निवेश किया होता, तो आज के रेट के हिसाब से आपका वह निवेश करीब 4 करोड़ 68 लाख रुपये का हो गया होता, हालांकि यह रेट सर्वाधिक नहीं है। बीते साल बिटकॉइन के रेट में बड़ी गिरावट दर्ज़ की गई है।
भारत में क्या है स्थिति?
इसी साल मार्च में देश कि सर्वोच्च अदालत ने क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेड की अनुमति दे दी थी। अब बिटकॉइन समेत किसी भी क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन देश में वैध हो गया है। इसके पहले साल 2018 में भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार करने पर मना कर दिया था, आरबीआई का दावा था कि क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग मनी लांड्रिंग जैसे गैर-कानूनी कामों में हो रहा है।
किसने किया निवेश?
बिटकॉइन में निवेश करने वाली हस्तियों की लिस्ट भी काफी बड़ी है। बॉलीवुड के शहंशाह कहलाए जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर बिटकॉइन में निवेश किया था, चर्चा थी कि साल 2017 में बिटकॉइन से उन्हे काफी फायदा भी पहुंचा है। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, नर्गिस फाखरी ने भी बिटकॉइन में निवेश किया है। इसके अलावा माइक टायसन, फ्लॉय्ड मेयवेदर जूनियर और लुईस सुआरेज़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।