Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

10 जून को खुलेगा Ixigo का IPO; शेयरों की कीमत 88-93 रुपये होगी

मई में ixigo को IPO के ज़रिए फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंज़ूरी मिल गई थी.

10 जून को खुलेगा Ixigo का IPO; शेयरों की कीमत 88-93 रुपये होगी

Thursday June 06, 2024 , 2 min Read

ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर Ixigo की पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology का IPO आगामी 10 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 88 रुपये से 93 रुपये के बीच रखी है.

Ixigo इस IPO के ज़रिए 740 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो ऑफर फॉर सेल (OFS) और शेयरों का फ्रेश इश्यू, दोनों को मिलाकर है.

कुल पेशकश में 120 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 6.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जिसकी कीमत 620 करोड़ रुपये है.

IPO 10 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 जून को बंद होगा.

ऑफर फॉर सेल में संस्थापकों और अन्य प्रमुख निवेशकों द्वारा शेयरों की निविदा देखी जाएगी, जिसमें Saif Partners, Peak XV Partners, Micromax Informatics, Placid Holdings, और Madison India Opportunities Trust Fund शामिल हैं.

सैफ पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड और पीक XV पार्टनर्स ixigo में सबसे बड़े शेयरधारक हैं, जिनके पास क्रमशः 23.37% और 15.66% हिस्सेदारी है.

2007 में आलोक बाजपेयी और रजनीश कुमार द्वारा स्थापित, ixigo हवाई, रेल, बसों और होटलों के लिए विभिन्न श्रेणियों में यात्रा-संबंधी सेवाएँ प्रदान करता है. इसने वित्त वर्ष 23 के लिए 23.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 22 के लिए 21.09 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. प्लेटफॉर्म ने वित्त वर्ष 23 में 501.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो वित्त वर्ष 22 की तुलना में 32% की वार्षिक वृद्धि दर्ज करता है.

वित्त वर्ष 24 के लिए दिसंबर को समाप्त नौ महीनों के लिए, ixigo का शुद्ध लाभ 65.7 करोड़ रुपये तक पहुँच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 18.7 करोड़ रुपये था. इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 491 करोड़ रुपये तक पहुँच गया, जो साल-दर-साल 34.8% की वृद्धि दर्ज करता है.

(Translated by: रविकांत पारीक)

यह भी पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी समर्थित ड्रोन स्टार्टअप Garuda Aerospace ने खोला पहला ड्रोन शोरूम