Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

IPO Alert: सेबी ने दी NSDL के IPO को मंजूरी

इस आईपीओ में 57,260,001 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, और इसमें IDBI बैंक, NSE, SBI, HDFC बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

IPO Alert: सेबी ने दी NSDL के IPO को मंजूरी

Tuesday October 08, 2024 , 2 min Read

बाजार नियामक सेबी ने भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO को मंजूरी दे दी है. इस आईपीओ में 57,260,001 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, और इसमें IDBI बैंक, NSE, SBI, HDFC बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

पिछले साल IPO के लिए आवेदन करते समय, HDFC बैंक ने कहा था कि वह NSDL में बैंक द्वारा रखी गई 2% इक्विटी हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगा.

IDBI बैंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास कंपनी में क्रमशः 26% और 24% हिस्सेदारी है. भारतीय स्टेट बैंक (5%), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (2.8%) और केनरा बैंक (2.3%) अन्य प्रमुख हिस्सेदार हैं.

इस IPO में 57,260,001 इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है. OFS के तहत, IDBI बैंक द्वारा 22,220,000 इक्विटी शेयर, NSE द्वारा 18,000,001 इक्विटी शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5,625,000 इक्विटी शेयर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 4,000,000 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. अन्य विक्रय करने वाले शेयरधारकों में यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निर्दिष्ट उपक्रम के प्रशासक शामिल हैं.

इस IPO में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए इक्विटी शेयरों का आरक्षण शामिल है.

NSDL वित्तीय और प्रतिभूति बाजारों को प्रोडक्ट्स और सेवाओं की एक रेंज मुहैया करता है. 1996 में डिपॉजिटरी अधिनियम की शुरूआत के बाद, NSDL ने भारत में प्रतिभूतियों के डीमैटरियलाइजेशन का बीड़ा उठाया.

NSDL और विक्रयकर्ता शेयरधारक, बुक-रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से, कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रस्ताव मूल्य पर छूट दे सकते हैं.

कंपनी के शेयरों को बीएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है.

ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

(feature image: freepik)

यह भी पढ़ें
कैसे गेमिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बना रहा है सोशल गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म Tamasha