Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

क्या BYJU’s अपनी कंपनी Aakash में Unacademy का विलय करने वाली है? जानिए क्या कहा

मंनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि सॉफ्टबैंक समर्थित Unacademy, BYJU’s की कंपनी आकाश के साथ विलय के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए BYJU’s ने ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया.

क्या BYJU’s अपनी कंपनी Aakash में Unacademy का विलय करने वाली है? जानिए क्या कहा

Friday March 24, 2023 , 2 min Read

देश की दिग्गज एडटेक कंपनी BYJU'S ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी और सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित गौरव मुंजाल की कंपनी Unacademy का Aakash (Aakash Educational Services) में विलय करने वाले हैं.

दरअसल, मंनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि सॉफ्टबैंक समर्थित Unacademy, BYJU’s की कंपनी आकाश के साथ विलय के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए BYJU’s ने ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया.

BYJU’s के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हम साफ तौर पर इनकार करते हैं कि BYJU'S के Aakash Educational Services में Unacademy के विलय पर विचार कर रहा है. एक मूल कंपनी के रूप में, BYJU'S Aakash Educational Services के विकास में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो साल-दर-साल 50 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहा है.

वहीं, आकाश के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने "Unacademy या किसी अन्य कंपनी के साथ Aakash Educational Services के साथ विलय करने के लिए बिल्कुल भी चर्चा नहीं की है.

आकाश के प्रवक्ता ने कहा, "आकाश डिलीवरी और परिणामों के बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ हमारे सेगमेंट में एक मार्केट लीडर है और हम उन लाखों छात्रों के लिए अपने ऑर्गेनिक ग्रोथ और डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिन्होंने हम पर भरोसा किया है."

हालांकि, Unacademy ने इस मामले पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया.

इस बीच, BYJU’s 18 खरब रुपये की वैल्यूएशन पर 21 अरब रुपये जुटाने की योजना बना रहा है क्योंकि कंपनी इस साल प्रॉफिटेबल होने और 99 अरब रुपये के टर्म लोन को दोबारा चुकाने के लिए संघर्ष कर रही है.

यह भी पढ़ें
1 अप्रैल से इन Twitter यूजर्स से छिन जाएगा ब्लू टिक, अब सबको चुकाने होंगे पैसे


Edited by Vishal Jaiswal