युवती ने रतन टाटा को कहा 'छोटू', ट्रोल होने पर खुद रतन टाटा ने किया युवती का बचाव
रतन टाटा को छोटू कहने वाली युवती के बचाव में रतन टाटा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खास संदेश लिखा है।
टाटा संस के मुखिया रतन टाटा ने एक बार फिर अपने व्यक्तित्व से इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल रतन टाटा को इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने ‘छोटू’ से संबोधित किया था, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर ही कई लोगों ने उस लड़की को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
रतन टाटा ने बीते साल अक्टूबर में इंस्टाग्राम जॉइन किया था और बीते मंगलवार को रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोवर हो गए। 1 मिलियन फॉलोवर होने पर रतन टाटा ने इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए एक फोटो और वीडियो पोस्ट किया था।
उन्होने अपने पोस्ट पर लिखा,
“मैंने अभी देखा है कि इस पेज पर लोगों की संख्या एक माइलस्टोन तक पहुँच गई है। यह अद्भुत ऑनलाइन परिवार वह नहीं है जिसकी मुझे उम्मीद थी जब मैंने इंस्टाग्राम ज्वाइन किया और मुझे इसके लिए धन्यवाद देना है। मेरा मानना है कि इंटरनेट के इस युग में आपके द्वारा बनाए गए कनेक्शन की गुणवत्ता किसी भी संख्या से कहीं अधिक है।”
रतन टाटा के इस पोस्ट के बाद लोग उन्हे इंटरनेट पर बधाई देने में लग गए, लेकिन तभी एक यूजर ने कमेन्ट में ‘कंग्रैच्युलेशन्स छोटू’ लिखा और उसके बाद लोगों ने उस लड़की को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
लड़की के बचाव में रतन टाटा ने खुद कमेन्ट करते हुए लिखा,
“हम सभी के भीतर एक बच्चा है। कृपया इस युवती का सम्मान करें।" रतन टाटा ने अपने इस कमेन्ट के बाद एक स्माइली फेस भी बनाया।
रतन टाटा के कमेन्ट को कई हज़ार लाइक्स मिले, लेकिन बाद में लड़की ने उस कमेन्ट को डिलीट कर दिया। बुधवार को रतन टाटा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी इसका जिक्र किया। उन्होने लिखा, "एक बहुत ही मासूम युवा महिला ने कल अपनी हार्दिक भावनाओं को व्यक्त किया और उसने मुझी एक टिप्पणी में एक 'बच्चा' कहा।”
उन्होने आगे लिखा,
“इसके लिए उसे धमकाया गया और उसका अपमान किया गया और अंत में उसने अपनी भावनाओं को डिलीट कर दिया।"
रतन टाटा ने आगे लिखा,
“मैं इस बात की सराहना और सम्मान करता हूं कि जो युवा महिला ने मुझे कही, और मुझे उम्मीद है कि वह फिर से पोस्ट करने से परहेज नहीं करेगी।"