ITBP ने हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की 286 रिक्तियों पर निकाली भर्ती
इच्छुक कैंडिडेट 8 जून 2022 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए 8 जून से recruitment.itbpolice.nic.in पर एक लिंक एक्टिव किया जाएगा.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने युवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है. ITBP हेड कांस्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल)/(डायरेक्ट एंट्री, लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटीटिव एग्जामिनेशन), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनोग्राफर (डायरेक्ट एंट्री, लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटीटिव एग्जामिनेशन) के पदों पर भर्ती कर रही है. कुल 286 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट 8 जून 2022 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए 8 जून से recruitment.itbpolice.nic.in पर एक लिंक एक्टिव किया जाएगा. फिलहाल ऐसा कोई लिंक वेबसाइट पर मौजूद नहीं है. हेड कॉन्स्टेबल की नियुक्ति भारत में या विदेश में कहीं भी की जा सकती है.
आवेदन की अंतिम तारीख: 7 जुलाई 2022
एप्लीकेशन फीस: 100 रुपये, (महिलाओं, एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन के लिए कोई फीस नहीं)
आयु सीमा:
- हेड कॉन्स्टेबल डायरेक्ट एंट्री: 18-25 वर्ष
- हेड कॉन्स्टेबल LDCE: 35 वर्ष तक
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो डायरेक्ट एंट्री: 18-25 वर्ष
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो LDCE: 35 वर्ष तक
शैक्षणिक योग्यता व स्किल्स: बोर्ड या यूनिवर्सिटी या इसके समकक्ष संस्थान से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2)
हेड कॉन्स्टेबल: अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो: 80 शब्द प्रति मिनट पर 10 मिनट का डिक्टेशन और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 65 मिनट की ट्रांसक्रिप्शन स्पीड
चयन प्रक्रिया: उपयुक्त कैंडिडेट का चयन फिजिकल इफीशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्युमेंटेशन, डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन/रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा.
वेतनमान:
हेड कॉन्स्टेबल: पे स्केल, लेवल 4, पे मैट्रिक्स 25500-81100 रुपये (7वें वेतन आयोग के मुताबिक)
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर: पे स्केल, लेवल 5, पे मैट्रिक्स 29200-92300 रुपये (7वें वेतन आयोग के मुताबिक)
विज्ञापन: इस भर्ती के विज्ञापन से जुड़ी डिटेल्स को देखने के लिए यहां क्लिक करें