जम्मू-कश्मीर पुलिस के 'रैपर कॉप' ने किया ऐसा 'धांसू' रैप, सुनकर हर किसी ने बजाई 'सीटी'
टैलेंट किसी चीज का मोहताज नहीं होता है। यह कहने भी भले ही साधारण सी बात लगे लेकिन सोशल मीडिया के प्रभावी होने के दौर में यह एकदम सच है। सोशल मीडिया का एक फायदा यह भी हुआ है कि आजकल टैलेंट किसी से छिपा नहीं रहता। चाहे फिर वह गाने का टैलेंट हो, डांसिंग का टैलेंट हो या फिर और कोई खास टैलेंट। सोशल मीडिया पर एक बार विडियो वायरल होते ही लाखों-करोड़ों लोगों तक आपका टैलेंट चला जाता है। ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान के साथ।
टैलेंट किसी चीज का मोहताज नहीं होता है। यह कहने भी भले ही साधारण सी बात लगे लेकिन सोशल मीडिया के प्रभावी होने के दौर में यह एकदम सच है। सोशल मीडिया का एक फायदा यह भी हुआ है कि आजकल टैलेंट किसी से छिपा नहीं रहता। चाहे फिर वह गाने का टैलेंट हो, डांसिंग का टैलेंट हो या फिर और कोई खास टैलेंट। सोशल मीडिया पर एक बार विडियो वायरल होते ही लाखों-करोड़ों लोगों तक आपका टैलेंट चला जाता है। ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान के साथ।
दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक कार में बैठकर रैप कर रहा है। रैप ऐसा कि अच्छे-अच्छे रैपर शरमा जाएं। जवान के रैप करने का यह विडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर मेहरान अहमद (Mehran_Ahmad1) ने पोस्ट किया।
मेहरान ने ट्वीट में लिखा,
'जम्मू-कश्मीर पुलिस का यह जवान मशहूर होने के लायक है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान का टैलेंट देखिए।'
ट्वीट होने के बाद से यह 2 हजार बार रीट्वीट हो चुका है। इस विडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। पहले आप भी जवान का 'धांसू' रैप सॉन्ग देखें...
इस ट्वीट के रिप्लाई में बाकी ट्विटर यूजर्स ने इस जवान की तारीफ की। बाद में प्रणव महाजन नाम के पुलिस अधिकारी ने इस ट्वीट को कोट करते हुए शेयर किया। अधिकारी ने लिखा,
'टैलेंट का एक और उदाहरण। प्लीज जम्मू-कश्मीर के इस 'रैपर कॉप' को देखें। मझे एक अच्छे प्लैटफॉर्म के लिए आप सभी का सपॉर्ट चाहिए।'
इसके साथ अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज को टैग किया। देखिए ट्वीट...
इस जवान का नाम जीवन कुमार है। जीवन ने साल 2018 में जम्मू-कश्मीर पुलिस जॉइन की थी। जम्मू के बिश्नाहा कस्बे से आने वाले जीवन कुमार 25 साल के हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए वह बताते हैं,
'16-17 साल की उम्र से रैप करना मेरा पैशन बन गया। समय बीतने और परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण अपने पैशन को फॉलो करना मेरे लिए नामुमकिन सा हो गया। इसलिए मैं उसे छोड़कर आगे बढ़ गया।'
वह आगे कहते हैं,
'मैं हमेशा से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहता था लेकिन दो साल तक अपना बेस्ट देने के बाद भी मैं आर्मी में सफल नहीं हो सका। फिर मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस का एग्जाम दिया और सफल हुआ।'
जीवन का विडियो जम्मू के आईपीएस अधिकारी मुकेश सिंह ने भी शेयर किया है।
तेजी से बदलते इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया टैलेंट वाले लोगों के लिए एक वरदान साबित हुआ है। फिर वह फेसबुक हो, ट्विटर हो या फिर टिकटॉक। लोग इन प्लैटफॉर्म्स के जरिए अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
फिर वह डांसिंग से फेमस डब्बू अंकल हों, रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर फेमस हुई रानू मंडल हों, टिकटॉक पर माइकल जैक्सन के स्टाइल से फेमस हुए जोधपुर के युवराज सिंह हों या फिर आंख मारने वालीं प्रिया प्रकाश वारियर। हाल ही के सालों में सोशल मीडिया टैलेंट के लिए एक अच्छा प्लैटफॉर्म बनकर सामने आया है।