Jet Airways ने शुरू की पायलट पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई...
नामचीन एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने पायलट पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेट एयरवेज ये भर्तियां कई विमानों के लिए कर रहा है. जेट एयरवेज ने एयरबस ए320, बोइंग 737एनजी और 737 मैक्स विमानों के लिए पायलटों की भर्ती शुरू कर दी है. कंपनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्विट कर भर्ती की जानकारी साझा की है. कंपनी ने भर्ती को लेकर छह से ज्यादा ट्विट किए हैं.
घरेलू विमानन कंपनी को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 20 मई को हवाई परिचालक का प्रमाणपत्र मिला था. जेट एयरवेज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "हम एयरबस ए320 और बोइंग 737एनजी या मैक्स विमान चलाने वाले पायलटों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं."
वर्तमान में कंपनी के बड़े में केवल एक बी737एनजी विमान है. एयरलाइन को सितंबर को समाप्त होने वाली तिमाही में अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है.
बैनर तस्वीर: Twitter/JetAirways
Edited by रविकांत पारीक