Alstom India करेगी 700 इंजीनियरों की भर्ती
उम्मीदवार एप्लीकेशन इंजीनियर, ट्रेन कंट्रोल इंजीनियर, ट्रेन डिजाइन इंजीनियर, टेस्टिंग और कमीशनिंग इंजीनियर आदि जैसी भूमिकाएँ निभाएंगे.
Alstom ने मंगलवार को अगले दो महीनों में भारत में 700 ग्रेजुएट इंजीनियरों की भर्ती करने के लक्ष्य के साथ अपना प्रमुख यंग इंजीनियरिंग ग्रेजुएट प्रोग्राम (YEGP) 2023 लॉन्च किया है.
कंपनी का यह देश में इस पहल के तहत अब तक का सबसे अधिक भर्ती का आंकड़ा है. कंपनी ने कहा कि YEGP 2015 से Alstom की भारत में हायरिंग स्ट्रैटेजी का खास हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय और वैश्विक व्यावसायिक जरूरतों के लिए इंजीनियरों की प्रतिभा को विकसित करना है.
कंपनी के लैंगिक विविधता फोकस के अनुरूप, 700 पदों पर की जाने वाली भर्ती में से 58% महिला इंजीनियरों के लिए है.
इसके अलावा, Alstom के क्षेत्रीय विविधता के वादे के अनुरूप, कई पूर्वोत्तर राज्यों से लेकर गुजरात और जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक 26 राज्यों के 54 विश्वविद्यालयों से कैंपस हायरिंग की गई है.
कंपनी ने कहा कि अकेले उत्तर-पूर्वी राज्यों से पिछले साल की तुलना में 30 पदों की दोगुनी वृद्धि हुई है.
भारत में कंपनी के ह्यूमन रिसॉर्स डायरेक्टर विनोद वर्गीस ने कहा, “तेजी से बढ़ती रेल मोबिलिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में, हमें इस साल रिकॉर्ड संख्या में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स द्वारा पसंद का एम्पलॉयर बनकर खुशी हो रही है. यह भारत में भविष्य के लिए तैयार और ग्लोबल वर्कफोर्स के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करता है."
उम्मीदवारों को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी और पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में शामिल किया जा रहा है और उन्हें इंडक्शन, टेक्नीकल, फंक्शनल और ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से सक्षम किया जाएगा.
14 दिनों का प्रोग्राम सभी YEG को एक गहन और आकर्षक अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है, साथ ही उन्हें लीडरशिप टीम के साथ घनिष्ठ बातचीत के माध्यम से Alstom के बिजनेस, ऑपरेशन और कार्यों की बेहतर समझ प्राप्त करने में मदद करता है.
उम्मीदवार एप्लीकेशन इंजीनियर, ट्रेन कंट्रोल इंजीनियर, ट्रेन डिजाइन इंजीनियर, टेस्टिंग और कमीशनिंग इंजीनियर आदि जैसी भूमिकाएँ निभाएंगे.
वे Alstom की छह मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं और चार इंजीनियरिंग केंद्रों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम करेंगे.
इसकी शुरुआत के बाद से, पूरे भारत में अग्रणी तकनीकी/इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी में इस प्रोग्राम के तहत 1800 से अधिक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की भर्ती की गई है. इंजीनियरिंग विषयों के संदर्भ में, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस, इंडस्ट्रियल, मेक्ट्रोनिक्स आदि में इंजीनियरिंग विशेषज्ञता के साथ भर्ती की जाती हैं.