Job Market: BYJU’S के स्वामित्व वाले एडटेक स्टार्टअप WhiteHat Jr ने 300 इंप्लॉईज़ को नौकरी से निकाला
स्टार्टअप ने पिछले हफ्ते छंटनी की कवायद शुरू की और सेल्स, मार्केटिंग, ऑपरेशन सहित दूसरे विभागों में छंटनी की है. सेल्स और मार्केटिंग टीम सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.
स्टार्टअप्स में इंप्लॉईज़ की छंटनी लगातार जारी है. मंगलवार को बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न
ने अपने 180 इंप्लॉईज़ को नौकरी से निकाला था. अब आज के स्वामित्व वाले एडटेक स्टार्टअप ने अपने 300 इंप्लॉईज़ की छंटनी की है.स्टार्टअप ने पिछले हफ्ते छंटनी की कवायद शुरू की और सेल्स, मार्केटिंग, ऑपरेशन सहित दूसरे विभागों में छंटनी की है. सेल्स और मार्केटिंग टीम सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 8 स्टार्टअप्स ने 2,403 फुलटाइम इंप्लॉईज़ (WhiteHat Jr को मिलाकर) की छंटनी की है. इस आंकड़ें में, अगर हम अप्रैल के महीने में WhiteHat Jr में हुए इस्तीफे की संख्या को भी शामिल कर लें तो यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा.
एडटेक यूनिकॉर्न
और दोनों ने बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग का हवाला देते हुए इंप्लॉईज़ की छंटनी की है. इसी सेक्टर में दो स्टार्टअप - और पर तो ताले लग चुके हैं. जबकि ने भी अपने इंप्लॉईज़ की संख्या में कटौती की है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक, इस साल भारतीय स्टार्टअप्स ने 10,538 इंप्लॉईज़ की छंटनी की है.
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि छंटनी किए गए इंप्लॉईज़ को एक महीने की सैलरी दी गई है.
वहीं, अगर हम स्टार्टअप के बिजनेस के आकड़ों पर गौर करें, तो WhiteHat Jr ने वित्त वर्ष 2021 में कुल 1,690.4 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था. 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 के बीच, स्टार्टअप ने अपने ऑपरेशंस से 483.9 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 2,175.2 करोड़ रुपये का कुल खर्च बताया.
गौरतलब हो कि भारत के सबसे मूल्यवान एडटेक यूनिकॉर्न BYJU'S ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए 300 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड तोड़ डील में 2020 में WhiteHat Jr को एक्वायर किया था. इससे BYJU'S को WhiteHat Jr की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का लाभ उठाने के लिए विदेशी बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने में भी मदद मिली है.