Brands
YS TV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

Job Market: BYJU’S के स्वामित्व वाले एडटेक स्टार्टअप WhiteHat Jr ने 300 इंप्लॉईज़ को नौकरी से निकाला

स्टार्टअप ने पिछले हफ्ते छंटनी की कवायद शुरू की और सेल्स, मार्केटिंग, ऑपरेशन सहित दूसरे विभागों में छंटनी की है. सेल्स और मार्केटिंग टीम सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.

Job Market: BYJU’S के स्वामित्व वाले एडटेक स्टार्टअप WhiteHat Jr ने 300 इंप्लॉईज़ को नौकरी से निकाला

Wednesday June 29, 2022 , 2 min Read

स्टार्टअप्स में इंप्लॉईज़ की छंटनी लगातार जारी है. मंगलवार को बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न Udaan ने अपने 180 इंप्लॉईज़ को नौकरी से निकाला था. अब आज BYJU'S के स्वामित्व वाले एडटेक स्टार्टअप WhiteHat Jrने अपने 300 इंप्लॉईज़ की छंटनी की है.

स्टार्टअप ने पिछले हफ्ते छंटनी की कवायद शुरू की और सेल्स, मार्केटिंग, ऑपरेशन सहित दूसरे विभागों में छंटनी की है. सेल्स और मार्केटिंग टीम सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 8 स्टार्टअप्स ने 2,403 फुलटाइम इंप्लॉईज़ (WhiteHat Jr को मिलाकर) की छंटनी की है. इस आंकड़ें में, अगर हम अप्रैल के महीने में WhiteHat Jr में हुए इस्तीफे की संख्या को भी शामिल कर लें तो यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा.

एडटेक यूनिकॉर्न Unacademy और Vedantu दोनों ने बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग का हवाला देते हुए इंप्लॉईज़ की छंटनी की है. इसी सेक्टर में दो स्टार्टअप - Udayy और SuperLearn पर तो ताले लग चुके हैं. जबकि Lido Learningने भी अपने इंप्लॉईज़ की संख्या में कटौती की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक, इस साल भारतीय स्टार्टअप्स ने 10,538 इंप्लॉईज़ की छंटनी की है.

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि छंटनी किए गए इंप्लॉईज़ को एक महीने की सैलरी दी गई है.

वहीं, अगर हम स्टार्टअप के बिजनेस के आकड़ों पर गौर करें, तो WhiteHat Jr ने वित्त वर्ष 2021 में कुल 1,690.4 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था. 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 के बीच, स्टार्टअप ने अपने ऑपरेशंस से 483.9 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 2,175.2 करोड़ रुपये का कुल खर्च बताया.

गौरतलब हो कि भारत के सबसे मूल्यवान एडटेक यूनिकॉर्न BYJU'S ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए 300 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड तोड़ डील में 2020 में WhiteHat Jr को एक्वायर किया था. इससे BYJU'S को WhiteHat Jr की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का लाभ उठाने के लिए विदेशी बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने में भी मदद मिली है.