अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दिया न्योता, रविवार को लेंगे सीएम पद की शपथ
लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल रविवार को भव्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में सिर्फ 8 सीटें ही आई हैं, वहीं कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में नाकाम रही है।
अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर आयोजित भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
आप की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि समारोह में किसी भी अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री या राजनेता को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, यह समारोह सिर्फ दिल्ली के लोगों के लिए होगा। मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि समारोह में दिल्ली के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।
प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने के बाद अब अगले पाँच सालों के लिए दिल्ली की सत्ता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के हाथों में होगी। केजरीवाल के पुराने कैबिनेट में बदलाव को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस बार जीत हासिल करने वाली आतिशी मार्लेना और राघव चड्ढा को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है।